एक बार फिर Samsung Galaxy Fit 3 image के साथ ऑनलाइन हुआ रिवील

0
372

सैमसंग एक बार फिर अपने हेल्थ फिटनेस डिवाइस को कम बजट मे लॉन्च करने के लिए तैयार है सैमसंग ने 2020 में अपना कम बजट वाला हेल्थ फिटनेस ट्रैकर गैलेक्सी फिट 2 को लांच किया था इसके बाद सैमसंग ने कोई और फिटनेस ट्रैकर नहीं लॉन्च किया था मगर सैमसंग 2024 में अपने अगले गैलेक्सी फिट 3 को लॉन्च करने की तैयारी में है और इसके काफी सारे लिक्स पहले ही आ चुके हैं। मगर हाल ही में गैलेक्सी Fit 3 के फिर से कुछ इमेज सामने आए हैं.

Samsung Galaxy Fit 3 image के साथ ऑनलाइन हुआ रिवील

Samsung Galaxy Fit 3 image को देखकर पता चल रहा है कि यह सैमसंग के किसी ऑफिशल साइट से लीक हुआ है और यह दो ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में देखने को मिल रहा है जबकि साइड फ्रेम सिल्वर कलर में है लेकिन यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में आने वाला है जिसमें ग्रे, पिकं गोल्ड, और सिल्वर, कलर शामिल है।

सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 का डिस्प्ले 1.61 इंच का होने वाला है इसके अलावा इसमें काफी सारे Sports मोड देखने को मिल जाएंगे जो पहले से ही इसमें pre-loaded वर्कआउट लिस्ट होंगे.

इसके अलावा यह अपने पिछले वाले गैलेक्सी फिट 2 से काफी कुछ अपग्रेड लेकर आने वाला है जिसमें सबसे बड़ी बदलाव इसके बैटरी लाइफ में होने वाली है यह नॉर्मल use पर 21 days, की बैटरी लाइफ देने वाली है.

Samsung Galaxy Fit 3 image
Samsung Galaxy Fit 3 image

गैलेक्सी फिट 3 में चार्जिंग के लिए कनेक्टर पिन देखने को मिलेगा इसके अलावा इसमें Wear OS, देखने को नहीं मिलेगा. इसकी जगह पर सैमसंग के तरफ से आने वाला कस्टम OS, होने वाला है

इस फिटनेस ट्रैक्टर में वर्कआउट के सभी mods, स्लिप ट्रैकिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, और सैमसंग हेल्थ फीचर्स सिंक, होने वाला है इसमें सैमसंग हेल्थ App, का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा।

सैमसंग के तरफ से आने वाला यह फिटनेस ट्रैकर एक बजट फ्रेंडली होने की वजह से मार्केट में मिलने वाले अदर ब्रांड के फिटनेस ट्रैकर से कंपलीट करेगा। गैलेक्सी फिट 3 की कीमत इंडिया में ₹6000 से ₹7000 रुपए के करीब लॉन्च हो सकता है.

Samsung Galaxy Fit 3 image
Samsung Galaxy Fit 3 image

// Source

Samsung galaxy fit 3 specs leaks: एक बार चार्ज करने पर बैटरी चलेगी 21 दिनों तक कीमत मात्र इतनी होने वाली है

Samsung Galaxy Fit 3 launch: जाने कब तक लांच होगा और क्या फीचर्स मिलेंगे

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here