Nearby Share का new version Quick Share app जल्द ही मिलेगा सभी एंड्रॉयड डिवाइस में इसका अपडेट.

0
489
new version Quick Share app

new version Quick Share app: सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज मे One UI 6.1 के साथ क्विक शेयर एप एक नए वर्जन के साथ देखा गया है इस नए Quick Share एप को गूगल के Nearby Share एप के साथ इंटीग्रेटेड किया गया है.

Nearby Share का new version Quick Share app

क्विक शेयर की मदद एंड्रॉयड डिवाइस यूजर अपने मीडिया फाइल्स को एंड्रॉयड डिवाइस और कुछ Windows सपोर्टेड पीसी के साथ शेयर कर सकते हैं.

Nearby शेयर और क्विक शेयर एप इंटीग्रेशन के बाद इसका लोगो भी चेंज कर दिया गया है लोगों का बैकग्राउंड नीला और उसमें बने तीर के निशान को व्हाइट रखा गया है ओ अप अभी one ui 6.1 के साथ आ रहा है.

Quick Share और Nearby Share को गूगल और सैमसंग के कोलैबोरेशन के साथ इसका फर्स्ट लुक CES 2024 मे शोकेस किया गया था इस कोलैबोरेशन का मकसद एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स को एक बेहतर शेयरिंग टूल का एक्सपीरियंस देना है

नये क्विक शेयर एप को जल्द ही सभी पुराने गैलेक्सी डिवाइस के लिए गैलेक्सी स्टोर में एक अपडेट रिलीज होगा जिसके पुराने वर्जन को इस नये क्विक शेयर के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा। नया क्विक शेयर एप इनफॉरमेशन के अनुसार इसका वर्जन 13.6.10.38 होने वाला है।

new version Quick Share app

Google Samsung Quick Share कोलैबोरेशन, मे Nearby Share का नाम करेंगे चेंज

गूगल और सैमसंग पार्टनरशिप के दौरान गैलेक्सी s24 सीरीज में मिला नया सर्च features (circle to Search) जाने कैसे काम करता है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here