सैमसंग ने एक नया अपडेट Samsung Health app के लिए रोलआउट कर दिया है जिसका वर्जन 6.26.1.012. होने वाला है यह अपडेट गैलेक्सी स्टोर में अवेलेबल हो चुका है जिसका पैकेज साइज 130.49MB. के करीब होने वाला है इस अपडेट में बेहतर एक्सपीरियंस और फंक्शनैलिटी को इंप्रूव किया गया है।
Samsung Health app का नया वर्जन 6.26.1.012
इस अपडेट में एक्सरसाइज के दौरान टाइम को मैनेजमेंट और इंप्रूव किया गया है जिसके दौरान आपका एक्सरसाइज और भी इजी और बेहतर टाइम के साथ कर सकेंगे इसके अलावा लेडीस में होने वाली menstrual cycle ट्रैकिंग फंक्शनैलिटी को और भी ज्यादा इंप्रूव और सुधार किया गया है
जिससे अब और आसानी के साथ use और अपने menstrual cycle को ट्रैक कर सकते हैं ट्रैकिंग के डिफॉल्ट ऑप्शन के अलावा कस्टम menstrual cycle ट्रैकिंग का भी ऑप्शन देखने को मिलता है।
इस अपडेट को करने के लिए गैलेक्सी स्टोर में जाएं इसके बाद मेनू पर क्लिक करें और अपडेट में जाएं और इस ऐप को अपडेट कर दे।
अलावा आप सैमसंग हेल्थ app को ओपन करके ऊपर 3 डॉट कॉर्नर पर क्लिक करें इसके बाद सेटिंग्स में जाए और फिर स्क्रॉल डाउन करते हुए नीचे जाएं अब आपको दिखेगा अबाउट सैमसंग हेल्थ उस पर क्लिक करें और अवेलेबल अपडेट को डाउनलोड कर दे.
इसके अलावा आप सैमसंग हेल्थ एप का लेटेस्ट वर्जन थर्ड पार्टी सोर्स से भी डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Samsung Health app 6.26.1.012 download Now
Samsung Galaxy S24 Plus 5G भारत में हुआ लॉन्च जाने इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत