Samsung Galaxy S24 ProVisual Engine यूजर्स कर सकेंगे इंस्टाग्राम पर HDR फोटो और वीडियो अपलोड.

0
537

Galaxy S24 ProVisual Engine: सैमसंग अपने गैलेक्सी S24 सीरीज में AI-powered ProVisual का इंटीग्रेशन करके गैलेक्सी S24 का कैमरा परफॉर्मेंस काफी बेहतर बना दिया है इसमें 112 visual AI models और high-performance NPU (neural network processing unit) के द्वारा शूटिंग का रिजल्ट काफी बेहतर देखने को मिलता है.

Samsung Galaxy S24 ProVisual Engine

सैमसंग ने पहली बार visual AI model को Galaxy S10 मे 2019 मैं इंट्रोड्यूस किया था तब सिर्फ 4 AI मॉडल देखने को मिलते थे. लेकिन अब गैलेक्सी S24 सीरीज में 112 AI,मॉडल जो की S10 AI, मॉडल से 28 गुना ज्यादा है इन AI, मॉडल से यूजर्स को एक्यूरेट इमेज recognition, और बेहतर इमेज क्वालिटी देखने को मिलता है.

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S24 में use किए गए AI मॉडल में 400 मिलियन से ज्यादा हाई क्वालिटी इमेज data पर आधारित एडवांस्ड AI, मॉडल डेवलप किया है. और high-performance NPU के द्वारा AI zoom, super HDR, और slow-mo video जैसे अलग-अलग mods के डाटा को काफी तेजी के साथ प्रक्रिया करता है और हमें एक बेहतर रिजल्ट दिखाता है.

इसके अलावा सैमसंग ने meta के साथ कोलैबोरेशन किया है स्कूल कोलैबोरेशन के तहत गैलेक्सी यूजर्स अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हाई क्वालिटी इमेज को पोस्ट और अपलोड कर सकते हैं और इसके लिए गैलेक्सी S24 में लगाए गए visual AI model, और NPU, के द्वारा ऑप्टिमाइज किया जाता है.

गैलेक्सी S24 सीरीज पहला स्मार्टफोन है जो इंस्टाग्राम पर HDR मे इमेज और वीडियो अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा गैलेक्सी यूजर्स इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के बेसिक गैलेक्सी कैमरा फंक्शन के साथ फोटोग्राफी शूट कर सकते हैं। और अपने सोशल मीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं.

Galaxy S24 ProVisual Engine
Galaxy S24 ProVisual Engine

// Source

सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज बेंचमार्क टेस्टिंग Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen 3

सैमसंग Galaxy S21 FE January update भारत में हुआ शुरू (Exynos)

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here