Samsung ने Galaxy AI Experience Space न्यूयॉर्क में किया ओपेन।

0
383

Galaxy AI Experience Space: सैमसंग द्वारा लाई गई नई टेक्नोलॉजी गैलेक्सी AI, फीचर्स जिसे हर यूजर्स एक्सपीरियंस करना चाहता है और सैमसंग ने यूजर्स को गैलेक्सी AI, का एक्सपीरियंस करने के लिए अलग-अलग देश में Galaxy AI एक्सपीरियंस सेंटर खोल रखे हैं जहां पर यूजर्स जाकर गैलेक्सी AI, के हर एक फीचर्स और परफॉर्मेंस को टेस्ट और अनुभव कर सकते हैं और सैमसंग हाल ही में एक गैलेक्सी AI, एक्सपीरियंस को USA मे ओपन किया है।

Samsung का Galaxy AI Experience Space

सैमसंग ने अभी तक अपने गैलेक्सी एक्सपीरियंस स्पेस को लगभग दुनिया भर के सात शहरों में उपलब्ध कराया है जिनमें अमेरिका भी शामिल है सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एक्सपीरियंस स्पेस सेंटर को न्यूयॉर्क के Herald Square के पास, 34th स्ट्रीट पर ओपन किया है। यह स्पेस सेंटर 17 जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक खुला रहेगा।

सैमसंग इसमें यूजर्स को AI, के असली फीचर्स के बारे में एक्सपीरियंस करने का मौका देती है जहां पर यूजर्स अपने हाथों में डिवाइस को लेकर और लगे हुए कई सारे अलग-अलग डिवाइसेज में गैलेक्सी AI, द्वारा मिल रहे अलग-अलग फीचर्स को use कर सकते हैं और उनका एक्सपीरियंस कर सकते हैं

जहां पर यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ट्रांसलेट वॉइस, सोशल मीडिया चैटिंग, फोटो वीडियो एडिटिंग, कैमरा, आर्टिकल सुम्मराइज, वॉइस कन्वर्ट टू टेक्स्ट, के कई सारे फीचर्स का एक्सपीरियंस कर सकते हैं.

Galaxy AI Experience Space

// samsung

सैमसंग अपना पहला Samsung BKC, online-to-offline रिटेल स्टोर को भारत में खोल.

Samsung Physics Wallah के साथ मिलकर Samsung Education Hub app को TV और मॉनिटर के लिए भारत में किया लॉन्च

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here