Top selling smartphone brand 2023: सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाला ब्रांड बना Apple जाने सैमसंग के साथ टॉप 5, स्मार्टफोन ब्रांड की पोजीशन

0
683

Top selling smartphone brand 2023: आज 2023 में सबसे ज्यादा पूरे दुनिया में किस ब्रांड ने अपने स्मार्टफोन को बेचे हैं उसका रिपोर्ट सामने आ चुका है जिसमें सबसे ज्यादा 234.6 मिलियन स्मार्टफोन एप्पल ने बिक्री की और इनका मार्केट शेयर 20.01% के साथ एप्पल नंबर 1 पर है

वहीं दूसरे नंबर पर सैमसंग ने 13.1 6% गिरावट के साथ 226.6 मिलियन यूनिट्स को बेचा और इनका मार्केट शेयर 19.4 परसेंट है।

पूरे दुनिया में Top selling smartphone brand 2023

IDC report के अनुसार 2023 में एप्पल प्ले सैमसंग को पीछे करके पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचकर पहले नंबर पर हो गया है जबकि पूरी दुनिया में सभी ब्रांड के ओवरऑल स्मार्टफोन शिपमेंट में 3.02 परसेंट की गिरावट भी हुई है

जहां कुछ कंपनियां अपने स्मार्टफोन को बेचकर ग्रोथ कर रही हैं वहीं पूरी दुनिया में स्मार्टफोन शिपमेंट में 3.02 परसेंट की गिरावट के साथ टोटल स्मार्टफोन शिप9मेंट 1.17 बिलियन यूनिट्स पहुंची है

पिछले साल के मुकाबले 2023 के चौथे क्वार्टर में हनुमान लगाया गया था कि 7.3% की वृद्धि होगी मगर 8.5% की वृद्धि हुई जिसमें 326.1 मिलियन स्मार्टफोन की बिक्री हुई.

2023 में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाले टॉप 5 ब्रांड के नाम नीचे दिए गए हैं

  1. Apple: 234.6M
  2. Samsung: 226.6M
  3. Xiaomi: 145.9M
  4. Oppo: 103.1M
  5. Transsion: 94.9M
Top selling smartphone brand 2023 in global
Top selling smartphone brand 2023

source

इस कारण से सैमसंग Galaxy S24 series sell मे होगी 15% की वृद्धि, रिपोर्ट आया सामने, देखें

Samsung profit 2023 Q4, का रिजल्ट किया अनाउंस जाने कितना ग्रोथ और कितना मिला गिरावट.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here