Samsung profit 2023 Q4, का रिजल्ट किया अनाउंस जाने कितना ग्रोथ और कितना मिला गिरावट.

0
692
Samsung

Samsung profit 2023 Q4 मे की गई कमाई का अनाउंसमेंट किया है जिसमें सैमसंग ने 67 trillion won की सेल और 2.8 trillion won operating profit consolidated आधार पर किया हुआ है।

Samsung profit 2023 Q4 का रिजल्ट किया अनाउंस.

Samsung profit 2023 Q4 में की गई कमाई को पिछले तीसरे क्वार्टर में की गई कमाई के तुलना में, बिक्री में 0.59% कमी देखी गई है वही operating profit के आधार पर 15.23% तेजी देखी गई

अगर इसको हम पिछले साल से तुलना करें तो इस साल बिक्री में 4.91% की कमी हुई और परिचालन (operating profit consolidated) लाभ में 35.03% की वृद्धि देखी गई।

इस साल सैमसंग कंपनी को ग्रोथ देखने को मिल सकता है क्योंकि कंपनी ने फिर से अपने स्मार्टफोन में अपना खुद का Exynos प्रोसेसर को use करने वाला है जल्द ही सैमसंग अपना इस साल का फ्लैगशिप smartphone Galaxy 24 सीरीज को लॉन्च करने वाला है

जिसमें ज्यादातर Exynos प्रोसेसर के साथ कई देशों में लॉन्च किया जाएगा जिस वजह से अब कंपनी को ग्रोथ देखने को मिलेगा इसके अलावा कंपनी अपने मिड रेंज स्मार्टफोन में भी ज्यादातर अब Exynos का ही प्रोसेसर Use करने वाली है

सैमसंग काफी सारे चिपसेट ब्रांड क्वालकॉम, मेडिटेक, से चिपसेट खरीद कर अपने स्मार्टफोन में Use करता था जिस वजह से कंपनी बिजनेस के प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिला है लेकिन सैमसंग फिर से अगर अपना खुद का Exynos प्रोसेसर use करता है तो इसको अपने बिजनेस में प्रॉफिट में ग्रोथ देखने को मिल सकता है

Samsung

ASML and samsung deal 2nm chipset: ASML करेगा सैमसंग की मदद 2nm चिप बनाने में इस डील में बनेगा साउथ कोरिया में रिसर्च सेंटर

BOE and samsung OLED competition: चीनी कंपनियों का OLED मार्केट में बढ़ता हुआ कब्जा Samsung और LG के लिए मार्केट में बढी कंपटीशन।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here