Samsung screen burning issue की रिपोर्ट करने के बाद सैमसंग की तरफ से आया ऑफिशल अपडेट को लेकर नोटिस, जाने पूरी डिटेल

0
658
Galaxy S23
Galaxy s23

Samsung screen burning issue: Community moderator के तरफ से आए हुए रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग स्क्रीन बर्निंग problem को फिक्स करने पर काम कर रहा है और one ui 6 के अगले अपडेट मे इसको फिक्स किया जाएगा जो की जनवरी 2024 में आने की उम्मीद है और इस अपडेट में screen born-in फिक्स के अलावा कई सुधार भी किए जाएंगे

Samsung screen burning issue को जल्द करेगा सैमसंग फिक्स।

सैमसंग ने हाल ही में एंड्रॉयड 14 बेस्ड one ui 6 का अपडेट जारी किया था जिसे गैलेक्सी S23 यूजर्स ने अपडेट करने के बाद स्क्रीन बर्निंग इश्यू को फेस किया है और इसका रिपोर्ट भी किया है

Samsung screen burning issue में लोगों को बहुत ही हल्की छवि के के साथ आइकॉन और वॉलपेपर स्क्रीन पर दिखने लगते है जबकि वहां पर वॉलपेपर या आइकॉन नहीं होता है यूजर्स के द्वारा रिपोर्ट करने के बाद सैमसंग ने जवाब दिया है की इस problem को जल्द ही अपडेट के माध्यम से फिक्स किया जाएगा

Samsung Moderator, ने कहा है कि गैलेक्सी यूजर्स सैमसंग मेंबर App के जरिए इस स्क्रीन बर्निंग issue को रिपोर्ट करें जिनसे उनके टीम को और भी आसानी से इसको समझने और इसका सॉल्यूशन ढूंढने में मदद मिलेगा. स्क्रीन बर्निंग इश्यू डिवाइस के सेटिंग के अलावा और कई तरीकों से हो सकता है इसलिए लोगों को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है

सैमसंग लगातार one ui 6 के इस प्रॉब्लम को फिक्स करने पर काम कर रहा है ताकि यूजर्स को एक बेहतर और स्टेबल users एक्सपीरियंस मिल सके और सैमसंग ने अपने गैलेक्सी यूजर से अनुरोध किया है कि वह थोड़ा और इंतजार करें सैमसंग के अगले अपडेट के लिए

जिससे हिंट मिलता है कि सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी S23 सीरीज में One UI 6.1 का अपडेट देने वाला है जिसमें सैमसंग ने काफी सारे नए फीचर्स के साथ AI, के फीचर्स शामिल होंगे।

Samsung screen burning issue  Moderator notice
Samsung Moderator screen issue

VIA

Galaxy S24 Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen 3 इन दोनों प्रोसेसर में से कौन है ज्यादा पावरफुल जाने इसके स्कोर और डिटेल्स

Samsung 200MP ISOCELL HP3 जूम सेंसर के साथ Honor यह फोन अगले हफ्ते होगा लॉन्च आते ही मचाएगी धमाल

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here