Galaxy S24 ultra live image: सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी s24 सीरीज लांचिंग के काफी करीब है और इसी बीच एक और गैलेक्सी s24 अल्ट्रा का लाइव इमेज सामने आया हालांकि इससे पहले भी कई सारे गैलेक्सी s24 अल्ट्रा के इमेज लिक्स हुए हैं लेकिन इस इमेज में देखने से पता चल रहा है कि सैमसंग में गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में क्या नया बदलाव किए हैं
Galaxy S24 ultra live image रियल डिजाइन और डिस्प्ले देखने को मिला
सैमसंग का यह पहला Galaxy S24 ultra live image है जिसमें साफ-साफ इसके फ्लैट डिस्प्ले का लाइव इमेज बहुत ही कम bezels के साथ देखने को मिल रहा है इसके अलावा इसके बैक कैमरा का राउंड सर्किल भी गैलेक्सी s23 अल्ट्रा से थोड़ा बड़ा देखने को मिलता है
सैमसंग का यह गैलेक्सी s24 अल्ट्रा एंड्रॉयड 14 बेस्ड One ui 6.1 के साथ आएगा जिसमें काफी दमदार AI, (artificial intelligence) के फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह एक रियाल इंटेलिजेंट स्मार्टफोन होने वाला है इससे जुड़ी काफी सारे लेक्स पहले ही आ चुके हैं सैमसंग अपने Galaxy S24 सीरीज को 17 जनवरी 2024, को लॉन्च करने की तैयारी में है
सैमसंग अपने गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में काफी कुछ अपग्रेड करने वाला है जिसमें 6.8 inch का एक फ्लैट डिस्प्ले 2600nits ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा
इसके अलावा सैमसंग इस बार s24 अल्ट्रा को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए टाइटेनियम फ्रेम के साथ ला रहा है जो की कई कलर ऑप्शन के साथ और भी ज्यादा स्टाइलिश देखने को मिलेगा
लांच के पहले ही लीक्स हुए इतने सारे Samsung Galaxy s24 spare parts, देखें image