ASML and samsung deal 2nm chipset: एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के हेड अपने बिजनेस ट्रिप पर नीदरलैंड गए हैं जहां पर उन्होंने सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली उपकरण कंपनी ASML के साथ बिजनेस डील किया सैमसंग ने इस डील के बारे में बहुत कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया हुआ है
ASML and samsung deal 2nm chipset
साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट के चार दिन दौरे के साथ सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के हेड Lee Jae-yong नीदरलैंड सेमीकंडक्टर बिजनेस के लिए गए हुए थे जहां उन्हें नीदरलैंड के राजा Dutch King Willem-Alexander के साथ नीदरलैंड के chip-making उपकरण बनाने वाली कंपनी ASML (Advanced Semiconductor Materials Lithography) और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के बीच semiconductor रिसर्च सेंटर को लेकर बात हुई
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक हेड कल नीदरलैंड से वापस लौट आए जहां पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा और बताया कि उन्होंने नीदरलैंड के ASML chip-making उपकरण बनाने वाली कंपनी के साथ एक बिजनेस डील हुआ है आपको बता दूं कि ASML वही कंपनी है जो एडवांस EUV 7nm (Extreme ultraviolet) chip-making उपकरण बनती है जिसे बहुत सारी बड़ी कंपनियां खरीद कर इसके द्वारा अपने माइक्रोचिप को बनाती हैं ऐसी मशीन सैमसंग और TSMC जैसी कंपनियों को बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल है
ASML and samsung deal 2nm chipset के साथ रिसर्च सेंटर बनेगा साउथ कोरिया में
सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने ASML के साथ एक ट्रिलियन कोरिया (KRW) जो कि लगभग 755 मिलियन डॉलर होता है में यह डील साइन हुआ है यह दोनों कंपनियां मिलकर एक साथ सेमीकंडक्टर का एक रिसर्च सेंटर साउथ कोरिया में बनाएंगे और इस रिसर्च सेंटर में EUV (Extreme Ultraviolet) technology डेवलपमेंट किया जाएगा
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के वाईस अध्यक्ष Kyun kye-Hyun जो की सैमसंग डिवाइस सॉल्यूशन डिवीजन के हेड भी है उन्होंने बताया कि दोनों टेक कंपनी इस एग्रीमेंट के तहत वह नेक्स्ट जेनरेशन high-NA (Numerical Aperture) EUV Lithography scanner रिसर्च और बनाने पर काम होगा
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि high-NA (Numerical Aperture) के द्वारा हमारे DRAM memory chip और logic chip की प्रोडक्शन और एडवांस बनाने में काफी मदद मिलने वाली है सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट ने यह भी बताया कि इस रिसर्च सेंटर में ASML और samsung electronic के इंजीनियर मिलकर काम करेंगे
ताकि EUV chip fabrication technology को और भी बेहतर बनाया जा सके उन्होंने यह भी बताया कि साउथ कोरिया में दो नैनो मीटर chip-making उपकरण लाने से बेहतर है कि इस पार्टनरशिप के जरिए इस रिसर्च सेंटर में अगले नेक्स्ट जेनरेशन उपकरण को और भी बेहतर इस्तेमाल करने के लिए बनाया जाए
ASML आने वाले कुछ महीनो में 2nm nose chip-making उपकरण को लॉन्च करने वाली है और यह नया उपकरण लाइट कलेक्टिंग कैपेसिटी को 0.33 से 0.55 तक बढ़ाया जाएगा जिससे चिप बनाने वाली कंपनियों को अल्ट्रा फाइन पेटर्निंग टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करके दो नैनोमीटर चिप बनाने में मदद मिलेगा
ASML ने अगले साल तक 10 ऐसी मशीन बनाने का लक्ष्य रखा है जिसमें से तीन मशीनों को इंटेल ने पहले से ही ऑर्डर दे रखा है आने वाले कुछ सालों में ASML ने लक्ष्य रखा है कि वह हर साल 20 मशीन ऐसी बनाएगी
Samsung Exynos 1480 Processor Geekbench: एक्सीनोस 1480 का गीकबेंच स्कोर हुआ लीक देखें स्कोर
Samsung semiconductor technology leaks लीक करने वाले के खिलाफ हुआ अरेस्ट वारंट जारी