Samsung next generation folding display: को किया शोकेस, घूम सकती है 360 डिग्री तक, देखें

0
610
Samsung next generation folding display
next generation folding display

Samsung next generation folding display: Samsung Display ने CES 2024 मे अपनी नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डिंग टेक्नोलॉजी डिस्प्ले को शोकेस किया जो कि अभी के समय use किए जाने वाला सैमसंग के फोल्डिंग स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग था। यह फ्लिप फोन के डिजाइन का फोल्डिंग डिस्प्ले था इसकी खास बात यह है कि यह 360 डिग्री तक फोल्ड हो सकता है।

Samsung next generation folding display 360 डिग्री तक फोल्ड हो सकता है

इस समय use किए जाने वाले सैमसंग के फोल्डिंग स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग यह फोल्ड होता है सैमसंग के अभी के समय use किए जाने वाले सभी फोल्डिंग स्मार्टफोन में मेन स्क्रीन फोल्ड होने पर एक बाहर की तरफ cover स्क्रीन मिलता है

लेकिन यह नई टेक्नोलॉजी वाली डिस्प्ले पतली डिजाइन के साथ आता है जो 360 डिग्री तक फोल्ड होता है और इस कारण एक ही डिस्प्ले बाहर और अंदर की तरफ दिखाई देती है

सैमसंग डिस्प्ले ने बताया कि यह काफी एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आती है यह बाहर और अंदर की तरफ फोल्ड हो सकती है जिससे यूजर्स को एक अलग विकल्प के साथ अलग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा

Samsung next generation folding display कितना है ड्यूरेबल

सैमसंग की नई टेक्नोलॉजी डिस्प्ले को – 20 डिग्री से लेकर प्लस 60 डिग्री तक के टेंपरेचर में भी अच्छी तरीके से फोल्ड और अनफोल्ड हो सकता है है इसके अलावा इस फोल्डिंग पैनल को बास्केटबॉल और रेत से रगड़ने और पानी में डालकर भी टेस्ट किया गया जिसमें यह अच्छी तरीके से वर्क कर रहा था

सैमसंग के स्टेटस से पता चला कि यह स्मार्टफोन की नेक्स्ट जेनरेशन डिस्प्ले कितनी ड्यूरेबल है और यह यूजर्स को काफी लंबे समय तक बिना किसी प्रॉब्लम के उसे करने का मौका देती है सैमसंग के इस इवेंट में सिर्फ यही नहीं बल्कि ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के साथ और भी कई सारे इनोवेशन को शोकेस किया

Samsung next generation folding display
Samsung next generation folding display

Samsung Ballie AI robot को सैमसंग ने किया शोकेस, कुत्ते का भी रख सकता है ध्यान, जाने सब कुछ डिटेल में

CES 2024 Samsung OLED earbuds case के साथ आया, वीडियो दिखे

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here