Galaxy AI features गैलेक्सी s24 सीरीज लॉन्च होने के बाद सबसे पहले मिलेगा इन सभी स्मार्टफोन में इसका अपडेट, देखें

0
614
Galaxy s23ultra
Galaxy s23ultra

Galaxy AI features: इस साल लांच होने वाले गैलेक्सी s24 सीरीज में use होने वाला प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 और Exynos 2400 AI, कैपेबल बनाने के लिए काफी अच्छी तरीके से ऑप्टिमाइज और डिजाइन किया गया है और यह ऑन-डिवाइस के साथ ऑप्टिमाइज होगा।

वहीं दूसरी तरफ सैमसंग के ओल्ड स्मार्टफोन गैलेक्सी s23 सीरीज और गैलेक्सी Z5 सीरीज में भी गैलेक्सी AI, फीचर्स को इंटीग्रेशन पर काम कर रहा है और इसकी one ui 6.1 मे इंटरनली टेस्टिंग की लिक्स पहले ही आ चुकी है।

Galaxy AI features गैलेक्सी s23 सीरीज और गैलेक्सी Z5 सीरीज में मिलेगा सबसे पहले अपडेट

SamMobile के अनुसार सैमसंग Galaxy AI, का अपडेट जो की one UI 6.1 के साथ आएगा इसको सबसे पहले गैलेक्सी s23, गैलेक्सी Z Fold 5 और Flip 5 मे दिया जाएगा इसके अलावा सैमसंग अपने पुराने गैलेक्सी डिवाइसेज में, गैलेक्सी s24 सीरीज के कुछ Galaxy AI,फीचर्स को ऑप्टिमाइज करने पर काम कर रहा है.

उसके अलावा गैलेक्सी s21 गैलेक्सी s22, के अलावा सैमसंग अपने फोल्ड और flip सीरीज में भी सैमसंग गैलेक्सी AI, के कुछ फीचर्स देगा वहीं मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोन में भी AI, के कुछ फीचर्स होने की उम्मीद है

मगर ज्यादा ओल्ड और स्लो प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन में Galaxy AI features देना पॉसिबल नहीं हो पाएगा क्योंकि यह प्रोसेसर पुराने के साथ AI, कैपेबल नहीं है इसलिए सैमसंग अपने बजट स्मार्टफोन में बेसिक आई फीचर्स को तो देगा मगर वही Galaxy AI के एडवांस फीचर्स सिर्फ फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ही इंप्लीमेंट करेगा।

गैलेक्सी AI सैमसंग की तरफ से आने वाला एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी है जो की Gauss पर आधारित है सैमसंग द्वारा डेवलप किया गया जो की काफी सारे जेनरेटिव आई फीचर्स लेकर आती है और इसे सैमसंग 17 जनवरी को US में anvil करने वाला है.

Galaxy AI features Generative image features in Samsung Galaxy S24
Galaxy AI features, Generative AI image

Galaxy s24 AI feature: ये है सभी गैलेक्सी s24 सीरीज के पावरफुल AI, फीचर्स

Samsung Gauss AI training academic papers: सैमसंग ने किया इस एकेडमी से कोलैबोरेशन किया देगा 20,000 Pepers सीखेगा Gauss AI,

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here