ChatGPT voice assistant आ रहा गूगल और सैमसंग के voice assistant को कड़ी टक्कर देने टेस्टिंग करते हुए आया एक वीडियो

0
716

ChatGPT voice assistant: एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल असिस्टेंट और सैमसंग अपने फोन में इनबिल्ट बिक्सबी को देता आ रहा है लेकिन मार्केट में एक नया voice असिस्टेंट आने वाला है जो की OpenAI, ChatGPT AI, की तरफ से होने वाला है यह गूगल असिस्टेंट का ही एक अल्टरनेटिव बनने की तैयारी में है

ChatGPT voice assistant को किया जा रहा है डेवलप

ChatGPT को ओपन एई की वेबसाइट पर जाकर कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा, इसका ऑफिशल ऐप Google Play Store और Apple App Store में पहले से ही उपलब्ध है, जिसे लोग आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

हालांकि इसमें कुछ खामियां हो सकती हैं, लेकिन लोगों के use करने से यह और भी ज्यादा ट्रेंड होता रहता है जिसकी वजह से यह आगे चलकर गूगल असिस्टेंट का एक परफेक्ट और एडवांस अल्टरनेटिव बनने वाला है

AndroidAuthority कि लोगों ने जब ChatGPT के APK वर्जन 1.2023.352 को teardown या तो उसमें एक नया एक्टिविटी देखने को मिला जिसमें एक नए फीचर्स था और जब उसे मैन्युअल on, किया गया तो स्क्रीन पर एक एनिमेशन के साथ वॉइस असिस्टेंट मोड ऑन हो गया

ChatGPT voice assistant ऑन होने पर पूरी स्क्रीन पर एनीमेशन नहीं था बल्कि एक छोटे से राउंड राउंड घूमते हुए एनीमेशन आया और तुरंत ही बंद भी हो गया लेकिन इससे यही पता चलता है

कि ChatGPT मे इंटरनली वॉइस असिस्टेंट की टेस्टिंग और डेवलपमेंट चल रहा है जिसे कंपनी आगे चलकर पब्लिक में अनाउंस करने वाली है

Source

Samsung galaxy s24 all model price हुआ ऑनलाइन leaks जाने india में कितना हो सकती है कीमत देखें सभी मॉडल के प्राइस लिस्ट

Samsung galaxy A55 renders हुआ लीक आ रहा है 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज जाने इसके बारे में

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here