Samsung Home Up Update module नए Features और Bugs को किया गया फिक्स

0
1234

Samsung अपने Galaxy device के लिए Samsung Home Up Update Goodlock मॉड्यूल का एक नया अपडेट रोल आउट किया है जिसका version 15.0.0.011. इस अपडेट में कई सुधार किए गए हैं जिसमें बॉक्स फिक्स टास्क चेंजर के लिए कुछ और लेआउट भी शामिल हो गए हैं इसके साथ इसको और बेहतर बनाया गया है जिससे यूजर एक्सपीरियंस और भी अच्छा हो सके

Bug Fixes और सुधार

इसमें एक बहुत बड़ी सुधार की गई है जिसमें जब यूजर कोई ऐप डिलीट करता था तो सेटिंग तब रिसेट हो जाती थी लेकिन इस अपडेट के बाद इसको फिक्स कर दिया गया है अब आप कोई ऐप डिलीट करेंगे तो सेटिंग रीसेट नहीं होगी इस समस्या का हाल कर दिया गया है

Task Changer में सुधार

इस अपडेट में एक और बड़ी सुधार की गई है जिसमें Task Changer के लिए और लेआउट का सपोर्ट दिया गया है जिससे गैलेक्सी यूजर्स नए लेआउट का आनंद उठा सकते हैं जिससे कस्टमाइजेशन ऑप्शन और भी बढ़ जाती है

Samsung Home Up Update module

Samsung Home Up Update को कैसे करें

यूजर Samsung Home Up 15.0.0.011 update को Galaxy Store app से आसानी से चेक कर सकते हैं. बस गैलेक्सी स्टोर को ओपन करें और मीनू आइकन पर टैप करें इसके बाद अपडेट पर क्लिक करें और home Up को अपडेट कर दें इसके अलावा आप Goodlock app से भी कर सकते हैं इसके लिए Goodlock apps ओपन करें उसमें home Up को आपको अपडेट कर दें

इस लेटेस्ट अपडेट में सैमसंग ने यूजर्स के महत्व को समझा है जो की रिपोर्ट किया गया था इस bugs को सैमसंग ने इसे जल्द ही फिक्स भी कर दिया और आप इस अपडेट के बाद जो भी प्रॉब्लम फेस कर रहे थे अब वह देखने को नहीं मिलेगा साथ ही अब आपके एक्सपीरियंस भी बेहतर हो जाएगा इस अपडेट के बाद स्टेबल और स्मूथ तरीके से home Up work करेगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here