5000mAh बैटरी 50MP, कैमरा Super AMOLED Samsung Galaxy A15 price मात्र इतनी

0
1149

सैमसंग स्मार्टफोन की दुनिया में अपना एक नया A, सीरीज का फोन Samsung galaxy a15 को 2024 में लॉन्च करने वाली है जोकि सैमसंग का एक मिड रेंज स्मार्टफोन होने वाला है सैमसंग ने कोई भी ऑफीशियली a15 को लेकर अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन कुछ रिलायबल सोर्स Roland Quandt, जिनके द्वारा यह कंफर्म हुआ है कि यह फोन 3 प्रकार के चिपसेट के साथ 4G और 5G वेरिएंट में यह लॉन्च होगा

Three different SOC of Samsung Galaxy a15 smartphone

Samsung Galaxy A15 price
Samsung Galaxy A15 5g

सैमसंग का यह Interesting फोन तीन अलग-अलग प्रोसेसरों के साथ लांच होने वाला है जिसमें एक 4G और एक 5G variants तो होगा लेकिन इसमें use होने वाला प्रोसेसर तीन प्रकार के होंगे

जिनमें एक MediaTek Helio G99, और एक MediaTek Dimensity 6100+ chipset और वही सैमसंग अपना एक खुद का प्रोसेसर Exynos 1280, को use करने वाला है जो की एक बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ सैमसंग का यह बजट मिड रेंज स्मार्टफोन 2024 मे आने वाला है

  • MediaTek Helio G99 with Galaxy a15 4G: गैलेक्सी a15 4G एडिशन में MediaTek Helio G99 चिपसेट लगा होगा यह एक पावरफुल और स्मूथ प्रोसेसर होने वाला है जो की एक गेमिंग के लिहाज से भी एक बेहतर स्मार्टफोन होने वाला है इसमें आप smooth gaming का एक्सपीरियंस कर सकते हैं यह 6 nm beasd octa-core जिसमें 2 cores Cortex-A76 at 2200 MHz and 6 cores Cortex-A55 at 2000 MHz प्रोसेसर है जिसका हाईएस्ट Antutu score 400,086 के करीब है
  • MediaTek Dimensity 6100+ with Galaxy a15 5g: उन लोगों के लिए जो 5G के हाई स्पीड कनेक्टिविटी का मजा लेना चाहते हैं. Samsung Galaxy A15 5G variant में MediaTek Dimensity 6100+ chipset होंने कि ख़बर है जो सिर्फ तेज इंटरनेट स्पीड नहीं बल्कि तेज इंटरनेट स्पीड के साथ ओवरऑल परफॉर्मेंस में भी यह प्रोसेसर काफी बेहतर है साथ ही यह गेमिंग के लिए भी एक अच्छी परफॉर्मेंस के साथ आता है यह प्रोसेसर 6nm बेस्ड ऑक्टा कोर जिसमें 2 cores Cortex-A76 at 2200 MHz and 6 cores Cortex-A55 at 2000 MHz प्रोसेसर है जिसका AnTuTu 10 score 413130 होने वाला है
  • Exynos 1280 with Galaxy a15 5g: हालांकि कुछ कंफर्म तो नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग अपना खुद का भी एक प्रोसेसर Exynos 1280 को भी Galaxy a15 में use करेगा जो की सैमसंग काफी समय से अपने स्मार्टफोन में use करता आ रहा है इस प्रोसेसर की पावर की बात करें तो यह प्रोसेसर 5nm बेस्ड ऑक्टा कोर जिसमें 2 cores Cortex-A78 at 2400 MHz and 6 cores Cortex-A55 at 2000 MHz. प्रोसेसर होने वाला है यह प्रोसेसर 5G कैपेबिलिटी के साथ आता है इसका AnTuTu 10 बेंचमार्क स्कोर 470573,जो की Galaxy a15 4G और 5G वेरिएंट में use होने वाले मीडियाटेक के प्रोसेसर से काफी ज्यादा स्कोर है

Samsung Galaxy a15 price and lanch

Leaks के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी a15 अगले महीने anvil हो सकता है साथ ही या फोन 2024 के फर्स्ट क्वार्टर में लांच होने की उम्मीद है सैमसंग गैलेक्सी a15 एक मिड रेंज स्मार्टफोन होने वाला है जो की सैमसंग इसको तीन प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी जिनमें 4G और 5G दो वेरिएंट होंगे इसमें मीडियाटेक दो डिफरेंट प्रोसेसर और सैमसंग के एक्सीनोस प्रोसेसर के साथ आएगा जो की एक अफॉर्डेबल प्राइस के साथ एक बेहतर स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के साथ यह फोन आएगा इसकी प्राइस की बात करें तो Galaxy a15 5g price ₹15000 के अंदर ही लॉन्च होगा और Galaxy a15 4g price ₹12000 के अंदर लॉन्च हुआ

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here