Samsung Internet Browser on Windows PC सैमसंग ब्राउजर जनरली गैलेक्सी डिवाइस में pre-installed आता है जो की गूगल क्रोम का एक बेस्ट अल्टरनेटिव वेब ब्राउजिंग ऐप है सैमसंग इंटरनेट हर एंड्राइड डिवाइस के लिए अवेलेबल हो गया है इसे गूगल प्ले स्टोर से और सैमसंग यूजर्स गैलेक्सी स्टोर और प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं खास बात यह है कि सैमसंग इंटरनेट ब्राउज़र का सपोर्ट windows pc मे भी अवेलेबल हो गया इस आर्टिकल में हम जानेंगे सैमसंग इंटरनेट ब्राउज़र के फीचर्स के बारे में और यह कैसे गूगल क्रोम से अलग और विंडो यूजर के लिए क्यों बेहतर ऑप्शन हो सकता है
Samsung Internet Browser on Windows PC
सैमसंग इंटरनेट ब्राउज़र जो पहले सिर्फ गैलेक्सी डिवाइस के लिए ही अवेलेबल था अब वह हर एक एंड्रॉयड डिवाइस के लिए प्ले स्टोर में उपलब्ध हो गया है विंडो 10 और उसके बाद के pc use के लिए भी अवेलेबल हो गया है साथ ही नॉन गैलेक्सी बुक लैपटॉप पर भी इंस्टॉल हो सकता है सैमसंग इंटरनेट एक नए फीचर्स rich वेब ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को एक बड़े ऑडियंस तक पहुंचाना चाहता है
- Ad Blocker Support: सैमसंग इंटरनेट विंडोज पीसी में एड्स के खिलाफ एक ऐड ब्लॉकर इंटीग्रेटेड किया है जो अनवांटेड एड, pop-up ads को ब्लॉक कर देती है जिससे यूजर को एक बेहतर ब्राउजिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है
- Incognito Mode: इसमें incognito mode को भी इंटीग्रेटेड किया गया है जिससे यूजर की प्राइवेसी और सीक्रेट सर्च अच्छे तरीके से इस ब्राउज़र के साथ use कर सके और user की प्राइवेसी बनी रहे
- Extension Support: Samsung Internet, मैं एक्सटेंशन का सपोर्ट दिया गया है जिसके द्वारा आप और भी अपने ब्राउज़र में कस्टमाइज और फंक्शनैलिटी को ऐड कर सकते हैं अभी यह सभी एक्सटेंशन को सपोर्टेड नहीं है लेकिन आने वाले समय में यह हर एक एक्सटेंशन को सपोर्ट करेगा और इससे यूजेस का day-to-day life ब्राउजिंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सकेगा
- Theme: यह ब्राउज़र पर्सनल प्रेफरेंस विजिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए दो थीम्स मोड दिए हुए हैं जिसमें आप अपनी विजिबिलिटी के अनुसार चेंज कर सकते हैं इसमें एक dark mode और एक light mode है इसे आप लंबे समय तक without any visibility प्रॉब्लम के इस ब्राउज़र का use कर सकते हैं
Challenges and Considerations
Samsung Internet Browser on Windows PC के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है लेकिन अभी भी कुछ एक्सटेंशन और फीचर्स सही से हो सकता है काम ना करें इस पर अभी सैमसंग लगातार काम कर रहा है आने वाले समय में हर चीज का सपोर्ट और जो भी इसमें bugs होंगे उनको फिक्स कर देगा साथ ही एक बेहतर और स्टेबल ब्राउजिंग का एक्सपीरियंस देने वाला है अगर आप इसको अपने pc मे टेस्ट और डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप windows store से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं
सैमसंग विंडोज पीसी पर एक बेहतर पैक के साथ आया है जिसमें आपको कई सारे फीचर्स पैक ब्राउजिंग ऑप्शन देने की कोशिश कर रहा है जिसमें ads blocker, incognito mode, extension compatibility, और customization themes के साथ सैमसंग इंटरनेट एक बेहतर ब्राउज़िंग app होने वाला है आप इसे एक बार जरूर ट्राई करें और सैमसंग ब्राउजर के साथ एक बेहतर एक्सपीरियंस का अनुभव करें