Samsung galaxy s24 AI feature Leaks: जाने इन सैमसंग AI, फीचर्स के बारे में

0
850
Generative image AI features in Samsung Galaxy S24
Generative AI image

Samsung galaxy s24 AI feature Leaks: सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के बारे में नई लीक्स आ रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि इसमें One UI 6.1 के साथ कई नए फोटो एडिटिंग AI फीचर्स होंगे। इनमें Live Translate, Nightography Zoom, Generative Edit, High Resolution, और Screen Display शामिल हैं।

Samsung galaxy s24 AI feature Leaks

टिप्स्टर @MysteryLupin ने बताया है कि इस Samsung galaxy s24 AI feature में से कुछ इंटरनेट क्लाउड का सहारा लेंगे जबकि कुछ ऑन-डिवाइस AI का इस्तेमाल करेंगे यानी कुछ फीचर्स इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी काम कर सकते हैं

गूगल पिक्सल 8 में दिए गए कई AI फीचर्स को देखकर सैमसंग भी अपने स्मार्टफोन में AI का बड़ा हिस्सा बनाना चाहता है गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 gen 3 प्रोसेसर होगा, जिसमें ऑन-डिवाइस AI तकनीकी फीचर्स और इंटरनेट की मदद से चलने के लिए काफी तगड़ा प्रोसेसर है आईए जानते हैं Samsung galaxy s24 AI feature Leaks के बारे में

Samsung galaxy s24 AI feature
Subject track AI
  • Live Translate: लाइव कॉल ट्रांसलेट का मतलब है कि आप जब दुनिया में किसी से बात करेंगे तो एक दूसरे की भाषा को उसके लोकल नेटिव भाषा में लाइव ट्रांसलेट करके भेजता रहेगा जिससे एक दूसरे को समझना काफी आसान हो जाएगा और इस फीचर्स का ज्यादातर use अलग-अलग भाषा में किसी से बात करने के लिए किया जाएगा
  • Nightography Zoom: नाइटोग्राफी का उपयोग जब आप गैलेक्सी S24 अल्ट्रा से रात के समय जूम करके किसी का इमेज कम रोशनी में लेते हैं Nightography Zoom features की मदद से बहुत ही बेहतर और स्पष्ट इमेज कैप्चर होता है।
  • Generative Edit: Generative Edit की मदद से आप किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव और एक जगह से दूसरी जगह पर मूव कर सकते हैं और इस फीचर्स को use करने के लिए आपको इंटरनेट और सैमसंग का अकाउंट होना जरूरी है
  • High Resolution:हाई रेजोल्यूशन का मतलब है कि अब आप s24 अल्ट्रा के 200MP और गैलेक्सी s24 और गैलेक्सी s24 प्लस की 50MP कैमरे के साथ एक नेचुरल कलर के साथ फोटो को फुल हाई रेजोल्यूशन में शेयर कर सकते हैं
  • Screen Display: इसका मतलब है कि अब आप अपने गैलेक्सी s24 सीरीज के बड़े डिस्प्ले में काफी क्लेरिटी और डिटेल के साथ आउटडोर मे भी वीडियो का मजा ले और बिना आंखों पर किसी प्रकार के प्रभाव के और प्रॉब्लम केइस बार गैलेक्सी s24 सीरीज के की Eye Comfort Shield फीचर्स काफी तगड़ा होने वाले हैं जिनसे आंखों पर प्रभाव बहुत ही कम पड़ेगा और आप लंबे समय तक अपने स्मार्टफोन को use कर सकते हैं

VIA / source

Samsung ISOCELL 200mp On-sensor AI camera: सेंसर का सब्जेक्ट ट्रैकिंग फीचर्स जाने इस एडवांस On-sensor AI के बारे में

Galaxy s24 AI feature: ये है सभी गैलेक्सी s24 सीरीज के पावरफुल AI, फीचर्स.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here