Samsung Galaxy M14 December security update rollout india मे सैमसंग ने शुरू कर दिया है जल्द करें इस अपडेट को

0
901
Galaxy m14 image

Samsung Galaxy M14 December security update : इस नए दिसंबर के सिक्योरिटी पैच अपडेट को Samsung Galaxy M14 के लिए शुरू किया गया है जिसका बिल्ड वर्जन M146BXXS3BWL2 है और इसका आकार लगभग 204.62MB है यह अपडेट भारत में जारी किया गया है

Galaxy M14 December security update मैं रोल आउट इंडिया में शुरू

दिसंबर 2023 का सिक्योरिटी पैच एक नया एंड्राइड सिक्योरिटी पैच है जिसमें कई सुरक्षा समस्याएं ठीक की गई हैं इस अपडेट से आपके डिवाइस की सिस्टम सुरक्षा और भी मजबूत हो जाएगी। इसमें सैमसंग के कई सेवाओं जैसे कि कांटेक्ट, ऐ यार इमोजी, नॉक्स कस्टम सर्विस, बुटलोडर, स्मार्ट मैनेजर, नॉक्स गार्ड, में सुरक्षा सुधार किए गए हैं।

आपको अपने डिवाइस को हर महीने सिक्योरिटी अपडेट को चेक करके अपडेट करना चाहिए जिससे आपका डिवाइस ज्यादा से सेफ और सिक्योर रहेआपको बता दूं कि हाल ही में सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भारत सरकार ने एक एडवाइजरी भी जारी की थी जिसमें बताया गया था कि सैमसंग के स्मार्टफोन में काफी सारी सिक्योरिटी फ्ला और vulnerability issue है

जिससे आपके डिवाइस को आसानी से कंट्रोल और आपके सेंसेटिव डाटा को देखा जा सकता है और सैमसंग के इस December security अपडेट में इन्हीं सब प्रॉब्लम को फिक्स किया गया है तो इसे जरूर अपडेट करें

इस अपडेट को करने के लिए अपने डिवाइस के सेटिंग में जाएं इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट और फिर डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर क्लिक करें इसके बाद आपको यह सॉफ्टवेयर अपडेट दिखेगा जिसे डाउनलोड करने के बाद अपडेट करते हैं

Galaxy M14 December security update rollout india
Galaxy M14 December security update

source

samsung galaxy a15 5g price in india: सैमसंग का यह फोन आता है शानदार 50MP कैमरे के साथ 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज यह है इसकी कीमत

Samsung galaxy s24 all model price हुआ ऑनलाइन leaks जाने india में कितना हो सकती है कीमत देखें सभी मॉडल के प्राइस लिस्ट

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here