Samsung Fingerprint recognisation problem सैमसंग ने कहा ऐसे करें इसको फिक्स इन फोन में मिल रहे है प्रॉब्लम.

0
716
Samsung under display fingerprint
display fingerprint

Samsung Fingerprint recognisation problem: कुछ सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स को उनके स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रजिस्टर करने में समस्या हो रही है, जिसकी वजह से यह समस्या डिस्प्ले की ब्राइटनेस या स्क्रीन मोड सेटिंग्स के कारण हो सकती है गैलेक्सी यूजर्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी डिवाइस की ब्राइटनेस सेटिंग्स ठीक हों और स्क्रीन मोड भी सही हो।

Samsung Fingerprint recognisation problem को ऐसे करें फिक्स

सैमसंग ने इस प्रॉब्लम को स्वीकार किया है और एक समाधान प्रदान किया है उन्होंने गैलेक्सी यूजर्स को सुझाव दिया है कि जो भी इस प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं वे अपने फिंगरप्रिंट रजिस्टर करने से पहले अपने स्क्रीन मोड सेटिंग को बदलें। इसे करने के लिए गैलेक्सी डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं, फिर डिस्प्ले ऑप्शन पर क्लिक करें और स्क्रीन मोड ऑप्शन को चुनें। उसके बाद, Natural से Vivid पर सेट करें।

जब गैलेक्सी यूजर्स स्क्रीन मोड को बदलते हैं, तो उन्हें अपने फिंगरप्रिंट रजिस्टर करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती। हालांकि सैमसंग ने यह बताया है कि यह कोई स्थायी समाधान नहीं है और कंपनी जल्दी ही एक सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज करेगी जिससे यह प्रॉब्लम स्थायी रूप से ठीक हो जाएगा।

यह प्रॉब्लम्स कुछ नए मॉडल गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में देखने को मिल रहे हैं जिनमे Galaxy S23 FE 5G, Galaxy A34 5G, और Quantum 4, में फिंगरप्रिंट रजिस्टर करने में प्रॉब्लम की रिपोर्टिंग हो रही है और सैमसंग ने बताया है कि यह समस्या स्थायी रूप से ठीक करने के लिए वे जल्दी ही एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेंगे।

VIA

Samsung galaxy s24 128GB UFS 3.1: स्टोरेज के साथ होने वाला है जाने कैसे आप खरीद पाएंगे UFS 4.0 वाला गैलेक्सी s24

Samsung galaxy s24 AI feature Leaks: जाने इन सैमसंग AI, फीचर्स के बारे में

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here