Samsung extendable smartphone का पेटेंट किया फाइल.

0
529

Samsung extendable smartphone: सैमसंग जहां इस साल एक सस्ता गैलेक्सी Z फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च करने का विचार कर रही है तो वही सैमसंग फ्यूचर में अपने स्मार्टफोन के डिजाइन को और भी बेहतर और फ्यूचरिस्टिक बनाना चाहती है और हाल ही में सैमसंग ने एक नया स्क्वायर शेप फोन के पेटेंट को रजिस्टर किया है जिसमें डिस्प्ले बड़ा और छोटा होता है।

Samsung extendable smartphone का पेटेंट फाइल

इस तरीके से लगता है कि सैमसंग जल्द अपने rollable और extendable डिस्प्ले वाला फोन फ्यूचर में लाने वाला है हालांकि सैमसंग ने पहले भी rollable डिस्प्ले का डेमो दिखा चुका है जबकि यह पेटेंट की गई फाइल में नया स्क्वायर शेप extendable स्मार्टफोन दिखा है

आपको इमेज से पता चल रहा है की यह एक स्क्वायर शेप में एक्सपेंडेबल डिस्प्ले फोन है जिसको सैमसंग ने रजिस्टर किया है और यह स्मार्टफोन कब तक बनेगा या इसकी और जानकारी सामने नहीं आई है।

वैसे भी सैमसंग हर साल बहुत ही ज्यादा अलग-अलग डिस्प्ले प्रोटोटाइप पेटेंट फाइल करता रहता है और हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला था कि सैमसंग ने 1800 से भी ज्यादा डिस्प्ले के अलग-अलग पेटेंट फाइल कर रखा है।

Samsung extendable smartphone
Samsung extendable smartphone

// Source

सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज बेंचमार्क टेस्टिंग Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen 3

Samsung 990 EVO SSD को ऑफीशियली किया लॉन्च

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here