Android Auto App Update: गूगल ने एंड्राइड ऑटो app का एक नया अपडेट रिलीज किया है जिसका वर्जन 11.1 होने वाला है इस अपडेट में दो नए फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं
जिसमें वॉलपेपर और आइकन को चेंज करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस अपडेट में एंड्राइड ऑटो के एप्स के फंक्शनैलिटी और स्टेबिलिटी को इंप्रूव किया गया है जिससे यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।
Android Auto App Update 11.1 मे मिला दो नये फीचर्स
अब आप अपने फोन के वॉलपेपर को एंड्राइड ऑटो के होम पेज पर सेट कर सकते हैं. यानी कि अब आप अलग-अलग स्मार्टफोन के वॉलपेपर को अपने कार के एंड्राइड ऑटो होम पेज पर सेट कर सकते हैं
इस फीचर्स का use करने के लिए सेटिंग्स में जाएं इसके बाद डिस्प्ले में जाएं और वहां पर आपको “फोन वॉलपेपर इन एंड्राइड ऑटो, का ऑप्शन देखने को मिलेगा वह बंद होगा तो उसे ऑन कर दें.
Icon shape फीचर्स से अब आप एंड्राइड ऑटो में दिखने वाले डिफॉल्ट आइकॉन को बदल कर अपने स्मार्टफोन में दिखने वाले एप आईकॉन की तरह कर सकते हैं
और यह फीचर्स खास तौर पर सैमसंग यूजर्स के लिए बेहतर तरीके से काम करता है सैमसंग स्मार्टफोन में दिखने वाले oneUI एप आईकॉन की तरह एंड्राइड ऑटो में भी एप आईकॉन देखेंगे.
इस अपडेट में इन फीचर्स के अलावा परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी इंप्रूव किया गया है साथ में कुछ bug और error को भी फिक्स किया गया है. यह अपडेट अभी धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है
यह अपडेट आपके डिवाइस में लाइव होने के लिए कुछ समय या दिन लग सकते हैं आप इसे गैलेक्सी स्टोर में जाकर चेक कर सकते हैं इसके अलावा आप इसको थर्ड पार्टी से सोर्स से भी इसका लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है
- Android Auto App Update 11.1.6402 download link
Samsung MultiStar App Update 7.1.17 मे मिला नया फीचर्स ऐसे करें अपडेट
Samsung Gallery update 15.0.00.39: bug और फंक्शनैलिटी को किया गया इंप्रूव, जाने