Samsung ने अपना एक budget entry level Samsung Galaxy A05 को india में लॉन्च कर दिया है जिसमें 4GB RAM + 64GB storage स्टोरेज की price INR 9,999 और 6GB RAM and 128GB storage की price INR 12,499 होने वाली है
Samsung Galaxy A05 full details specification
सैमसंग ने अपना एक बजट फ्रेंडली Samsung Galaxy A05,स्मार्टफोन को इंडिया 25th सितंबर को लॉन्च कर दिया है जो एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है यह A series का फोन होने वाला है साथ ही डीसेंट स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के साथ आता है
Design and build quality
Galaxy A05 एक कंफर्ट ग्रिप solid feel का perfect combination है. इसमे glass front, और बहुत ही कम bezels के साथ आता है plastic back, और plastic frame है, जो एक sleek और मॉडर्न लुक provide करता है जिसका dimensions 168.8 x 78.2 x 8.8 mm, और weight 195 g, है इसके back में डुअल कैमरा माड्यूल के साथ एक led flashlight दी गई है यह फोन पीछे से देखने पर बिल्कुल flagship जैसा स्मार्टफोन लगता है यह फोन तीन कलर Black, Silver, aur Light Green ऑप्शन में अवेलेबल है
Display
6.7-inch का PLS LCD डिस्प्ले 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है, जो vibrant विजुअल्स और इमर्सिव वीविंग एक्सपीरियंस देता है इसका screen-to-body ratio 82.1% है
Performance
Galaxy A05 Mediatek Helio G85 chipset, octa-core CPU (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55) और Mali-G52 MC2 GPU के साथ आता है. यह जो की एक परफॉर्मेंस प्रोसेसर होने वाला है यह मल्टीटास्किंग और गेमिंग भी आसानी से कर लेगा
Connectivity
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G सपोर्ट मिलता है इसके अलावा इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, वाई-फाई डायरेक्ट और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिल जाता है साथ ही इसमें GPS और 3.5 म हेडफोन मिल जाता है जोकि आजकल के स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता यह USB Type-C 2.0 port charging के साथ आता है
Ram and storage
Samsung Galaxy a05 दो RAM एंड स्टोरेज ऑप्शन में आता है जिसमें 4GB RAM + 64GB storage और 6GB RAM and 128GB storage के साथ आता है साथ इसमें स्टोरेज बनाने के लिए मेमोरी ऑप्शन दिया गया है इसके साथ आप इसको 1tb तक एक्सपेंडेबल कर सकते हैं
Camera
Galaxy A05 रियर में ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो की f/1.8 एपर्चर के साथ आता है साथ इसमें 2 MP depth sensor दिया गया है जो कि आपको पोट्रेट फोटो क्लिक करने में मदद करता है साथी एक एलइडी फ्लैश दी गई है और यह 1080p@30/60fps. पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है जो की पोट्रेट मॉड फीचर्स के साथ आता है
Battery and charger
Galaxy a05 मे 5000mah की एक बड़ी बैटरी दी गई है जो की 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है यह आपको हैवी यूसेज में भी वनडे का बैटरी लाइफ आराम से निकाल कर दे देगी
Os and UI
यह फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड One ui 5.1के साथ आता है जो की आने वाले समय में मेजर एंड्रॉयड ओएस से अपग्रेड हो जाएग
Quick specification
Category | Specification |
model | Samsung Galaxy A05 |
Network | LTE, WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, Bluetooth 5.3, GPS |
Display | Type: PLS LCD Size: 6.7 inches Resolution: 720 x 1600 pixels |
Platform | Mediatek MT6769V/CZ Helio G85 (12nm) |
Memory | Internal: 4GB RAM + 64GB storage , 6GB RAM + 128GB Storage Type: eMMC 5.1 |
Camera | Main 50 MP, f/1.8, (wide), AF. 2MP, depth sensor. selfie: 8 MP, f/2.0 |
Battery | Type: Li-Po 5000, Charging: 25W wired |
OS, UI. | Android 13-based one ui 5 |
lanch and price | ₹ 9,999 4GB RAM + 64GB storage. ₹12,499 6GB RAM + 128GB |