Samsung Device Care app update: सैमसंग ने एक नया अपडेट rollout किया है Device Care app के लिए इसका बिल्ड वर्जन 13.8.01.31 होने वाला है Device Care app सैमसंग डिवाइस को ऑप्टिमाइज करके परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के साथ बैटरी हेल्थ को भी ऑप्टिमाइज करने के लिए use होता है
Samsung Device Care app update फंक्शनैलिटी के साथ इंप्रूव परफॉर्मेंस
Device Care एप्लिकेशन के इस नए अपडेट में कोई नए फीचर्स नहीं जोड़े गए हैं, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी में काफी सुधार हुआ है। फ़ंक्शनैलिटी को भी बेहतर बनाया गया है। डिवाइस केयर एप्स का साइज 16.07MB है और इसका वर्जन 13.8.01.31 है।
Samsung Device Care app update करने के लिए आप अपने गैलेक्सी स्टोर ऐप को ओपन करें इसके बाद मेनू पर क्लिक करें और फिर अपडेट पर जाएं इसके बाद इस डिवाइस केयर ऐप को अपडेट करें इसके अलावा आप थर्ड पार्टी से भी इसका लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड लिंक
सैमसंग स्मार्टफोन में जो Samsung Device Care app होता है, वह काफी अच्छा और यूजफुल एप है। इसका उपयोग करने से आपका डिवाइस स्मूथ तरीके से काम करता है। इसके अलावा डिवाइस केयर एप्लिकेशन की मदद से आप अपने फोन की बैटरी, स्टोरेज, रैम, और सुरक्षा को मॉनिटर और मैनेज कर सकते हैं।
एंड्रॉयड 13 पर चल रहे हैं गैलेक्सी यूजर्स के लिए Samsung camera app update का नया वर्जन रोल आउट शुरू