एंड्रॉयड 13 पर चल रहे हैं गैलेक्सी यूजर्स के लिए Samsung camera app update का नया वर्जन रोल आउट शुरू

0
1229
Samsung camera app
Samsung camera

Samsung camera app update: सैमसंग ने अपने कैमरा एप्लिकेशन के लिए एक नया अपडेट जारी किया है जो एंड्रॉयड 13 पर चलने वाले गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए है। इस अपडेट से कैमरा एप की प्रदर्शन शक्ति में काफी सुधार हुआ है, जिससे गैलेक्सी यूजर्स को एक बेहतर अनुभव मिलेगा।

Samsung camera app update का नया वर्जन एंड्राइड 13 फीचर्स के लिए लाइव

सैमसंग ने कुछ दिन पहले ही एंड्रॉयड 14 पर आधारित One UI 6.0 के लिए कैमरा एप का एक नया अपडेट रोलआउट किया था लेकिन अब एंड्रॉयड 13 पर चल रहे गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए यह अपडेट उपलब्ध है। यह अपडेट Android 13 बेस्ड One UI 5.1.1/5.1/5.0 पर चल रहे सभी डिवाइसेज इस अपडेट को कर सकते हैं.

अपडेट का वर्जन 13.1.01.10 के साथ पहचान सकते हैं और इस अपडेट का साइज 35.18MB का होने वाला है इस लेटेस्ट कैमरा ऐप अपडेट में फंक्शनैलिटी को और बेहतर बनाया गया है

और जो भी पिछले वर्जन में प्रॉब्लम और issue थे उनको फिक्स किया गया है और अब आप इस अपडेट के बाद error फ्री एक्सपीरियंस कर सकेंगे हालांकि इस अपडेट में कोई भी नया चेंज और नए फीचर्स को ऐड नहीं किया गया है

आप इस कैमरा एप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए गैलेक्सी स्टोर में जाएं फिर मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद अपडेट पर जाएं और उपलब्ध अपडेट को चयन करके इसे अपडेट करें। इसके अलावा आप थर्ड पार्टी सोर्स से इसका नवीनतम वर्शन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

आप इसके अलावा सैमसंग कैमरा एप में जाकर भी अपडेट कर सकते हैं इसके लिए कैमरा एप को खोलें फिर सेटिंग्स में जाएं और स्क्रोल करते हुए नीचे जाएं और अबाउट, पर क्लिक करें। वहां आपको यह अपडेट दिखाई देगा जिसे क्लिक करके आप इसे अपडेट कर सकते हैं।

Samsung camera app update new update for Android 13 Galaxy users
Samsung camera app update

One UI 6 camera update: का रोलआउट हुआ शुरू जाने इस अपडेट में क्या नया देखने को मिलेगा

Samsung Photo Editor app update one ui 6: इस अपडेट के बाद यह सब नहीं देखने को मिलेगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here