Galaxy s24 plus Snapdragon version conform india: TarunVats ने बताया कि वे,भारत के दो सिटीज में रिटेलर्स से पता लगाया है और कंफर्म किया कि Samsung Galaxy S24 plus और Galaxy S24 Ultra भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 gen 3 प्रोसेसर (4nm) के साथ आएंगे जबकि गैलेक्सी S24 Exynos वर्जन के साथ आएगा और इन सभी की जानकारी TarunVats ने अपने X, पर पोस्ट करते हुए बताया आईए जानते हैं सब कुछ डिटेल में
Galaxy s24 plus Snapdragon version conform india
हर स्माटफोन ब्रांड के लिए भारत एक महत्वपूर्ण और चुनौती भरा बाजार है चाहे वह सैमसंग हो या एप्पल या फिर कोई और ब्रांड. भारतीय लोगों का सामना करना काफी मुश्किल है भारत में लोग एक गेमिंग परफॉर्मेंस और कैमरा के साथ एक परफेक्ट स्मार्टफोन लेना चाहते हैं
और उन्हें यह सब उनके बजट प्राइस में मिलना चाहिए और सैमसंग ने भी भारतीयों को ध्यान में रखते हुए गैलेक्सी s24 प्लस और गैलेक्सी s24 अल्ट्रा को Snapdragon वर्जन में भारत के बाजार में लॉन्च करेगी जबकि गैलेक्सी 24 Exynos वर्जन में ही आने की उम्मीद है
सैमसंग भारती बाजार में अदर ब्रांड से कंपटीशन कर सके और अपनी स्मार्टफोन की सेल को बढ़ा सके इसलिए सैमसंग ने गैलेक्सी S24 प्लस और अल्ट्रा को स्नैपड्रेगन वर्जन मे ला रहा है
जिसे सैमसंग भी जानता है कि भारत के लोग Snapdragon वर्जन के स्मार्टफोन को काफी पसंद करते है वहीं अगर हम सैमसंग के Exynos वाले स्मार्टफोन अपने परफॉर्मेंस और हीटिंग को लेकर काफी चर्चित में रहते हैं कंपेयर टू क्वालकॉम स्नैपड्रेगन वर्जन।
सैमसंग गैलेक्सी s24 Exynos वर्जन के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होने वाला है जो कि भारतीयों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आने वाला और इसलिए लोग गैलेक्सी s24 प्लस और गैलेक्सी s24 अल्ट्रा पर शिफ्ट होंगे जो की ज्यादा रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है