सैमसंग ने एक नया अपडेट रोलआउट किया है सैमसंग क्लॉक एप्स के लिए जिसका वर्जन 12.3.10.47 के साथ गैलेक्सी स्टोर में अवेलेबल है और इसका इंस्टॉलेशन पैकेज साइज 31.01MB का होने वाला है यह अपडेट अभी उन डिवाइस के लिए अवेलेबल है जो डिवाइस एंड्रॉयड 14 बेस्ड one ui 6.0 पर चल रहे हैं
One ui 6 डिवाइस के लिए Samsung clock new update
इस अपडेट में गैलेक्सी क्लॉक ऐप को काफी इंप्रूव और ऑप्टिमाइज किया गया है हालांकि इस अपडेट में कोई चेंज और नए फीचर्स को ऐड नहीं किया गया है मगर इस अपडेट के बाद एक बेहतर और bug फ्री यूजर्स एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा.
इस अपडेट को अभी शुरू किया गया है तो यह सभी डिवाइस में लाइव होने के लिए कुछ समय या दिन लग सकता हैं और इसे अपडेट करने के लिए गैलेक्सी स्टोर में जाएं इसके बाद मेनू पर क्लिक करें और अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें और इस क्लॉक App को अपडेट करें।
इसके अलावा आप सैमसंग क्लॉक ऐप को ओपन करके ऊपर कॉर्नर में थ्री डॉट पर क्लिक करें और सेटिंग्स में जाए इसके बाद स्क्रॉल डाउन करते हुए नीचे अबाउट क्लॉक लिखा होगा उस पर क्लिक करें और फिर इसे अपडेट करें।
सैमसंग क्लॉक ऐप लेटेस्ट वर्जन के साथ थर्ड पार्टी सोर्स पर भी अवेलेबल है डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
- Samsung clock new update 12.3.10.47 download Now
सैमसंग One UI home app update 15.0.07.11 एंड्रॉयड 14 बेस्ड one ui 6.0 के लिए हुआ रोलआउट
Android Auto App Update 11.1, मे मिला दो नये फीचर्स ऐसे करें अपडेट