Galaxy s24 exclusive image का ऑफिशियल लुक आया सामने

0
649
Samsung Galaxy s24 ultra

Galaxy s24 exclusive image: सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज के लॉन्च इवेंट में कुछ ही घंटे रह गए हैं और सैमसंग के ऑफिसियल गैलेक्सी s24 और गैलेक्सी s24 अल्ट्रा के इमेज सामने आए हैं जो की काफी अच्छे देखने में लग रहे हैं सैमसंग ने गलती से गैलेक्सी s24 गैलेक्सी s24 अल्ट्रा के ऑफिशल वेबसाइट को पब्लिक कर दिया था फिर बाद में प्राइवेट कर लिया लेकिन इस बीच कुछ लोगों ने Galaxy s24 exclusive image को डाउनलोड कर लिया.

Galaxy s24 exclusive image

सैमसंग गैलेक्सी s24 और गैलेक्सी s24 अल्ट्रा के हाईवे में उनके ऑफीशियली कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं जिसमें Yellow, Violet, Gray, और Black. है आए हुए इमेज के ऊपर कॉर्नर में गैलेक्सी AI की छवि भी देखने को मिल रही है.

इसके अलावा गैलेक्सी s24 में आर्म्ड अल्युमिनियम फ्रेम और गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में टाइटेनियम फ्रेम देखने को मिलेगा और यह बिल्कुल आईफोन 15 प्रो और मैक्स की तरह होने वाला है

सैमसंग इस साल का गैलेक्सी s24 अल्ट्रा फ्लैट डिस्प्ले के साथ होगा इसके अलावा कैमरा में भी चेंज देखने को मिलेगा वही इस बार 10MP 10X ऑप्टिकल जूम की जगह पर 50MP का 5x ऑप्टिकल जूम देखने को मिलेगा साथ में 2600nits की ब्राइटनेस भी देखने को मिलने वाला है

Galaxy s24 exclusive image official exclusive image
Galaxy s24 exclusive image

Source

Samsung Galaxy M14/F14 and M04/F04 का किमत सैमसंग ने हमेशा के लिए किए कम, जाने कितनी है नई किमत

Unpacked event 2024: सैमसंग गैलेक्सी s24 का लॉन्चिंग का लाइव प्रसारण यहां से देखें.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here