Samsung Certified ReNewed program के तहत सैमसंग देगा आपको काफी कम कीमत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जाने पूरी डिटेल

0
646
Samsung Live stream
Samsung

Samsung Certified ReNewed program: सैमसंग ने 2024 CES में Certified ReNewed program US और कुछ European countries मैं शुरू करने का ऐलान किया है जिसमें यूजर्स कम बजट में एक रिफर्बिश्ड फोन ले सकते हैं, सैमसंग के इस Upcycling प्रोग्राम में सैमसंग के डिवाइस जो कि खराब हो चुके हैं उन्हें फिर से दोबारा रीयूज्ड करने के लिए बनाया जाता है

Samsung Certified ReNewed program को यूरोप और अमेरिका में किया गया शुरू

इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स Certified Renewed, smartphones US और कुछ European countries में खरीदकर कुछ पैसे बचा सकते हैं. और अभी के समय गैलेक्सी s22 और गैलेक्सी s21 सीरीज के स्मार्टफोन US, में उपलब्ध कराए गए हैं और इसमें काफी अच्छी डिस्काउंट छूट दी जा रही है

Samsung Certified Renewed, smartphones खरीदते वक्त आपकी पसंद की कलर जरूरी नहीं है कि मिले लेकिन यह काफी अच्छी कंडीशन और अफोर्डेबल कीमत में देखने को मिल सकता है

अच्छी बात यह है कि इसमें आपको आपको वारंटी भी देखने को मिलता है, जिसके तहत खराब होने पर फिर से बिना खर्च के सर्विस सेंटर से बनवा सकते हैं सैमसंग अपने इस Certified Renewed, प्रोग्राम को आगे चलकर और भी देश में शुरू करेगा कि नहीं इसके बारे में भी कोई ऑफीशियली जानकारी नहीं दी

Samsung Certified ReNewed program के तहत सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन लिस्ट हुए हैं इसके अलावा हमने डॉलर प्राइस को हमने इंडियन प्राइस में कन्वर्ट किए हैं

model ColorStoragePrice (USD)Price (INR)
Galaxy S22Green128GB$619₹51,568.47
Galaxy S22 PlusPhantom Black128GB$769₹63,890.97
Galaxy S22 UltraPhantom Black128GB$919₹76,213.46
256GB$1019₹84,674.47
Galaxy S21Phantom Gray128GB$529₹43,997.77
Galaxy S21 PlusPhantom Black128GB$679₹56,320.27
Galaxy S21 UltraPhantom Black128GB$829₹68,642.76
Samsung Certified ReNewed program price
Samsung Certified ReNewed program US and Europe
Samsung recycle phone

Samsung

Samsung 990 EVO SSD, कीमत और डिटेल के साथ ऑफिशल साइट से हुआ लीक, जाने कीमत और डिटेल

एनर्जी को करेगा AI, मैनेजमेंट Samsung SmartThings Energy Tesla collaboration CSS 2024 मे होगा शोकेस जाने सब कुछ डिटेल में।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here