Samsung operating profit: का आया रिपोर्ट कंपनी है जाने कंपनी को कीतने की प्रॉफिट और कितने की हुई लॉस हुई।

0
626
Samsung

Samsung operating profit: सैमसंग के DS Division ने अपने सेमीकंडक्टर बिजनेस 2023 के फोर्थ क्वार्टर में अनुमान लगाया था कि उसमें फिर से गिरावट देखी जाएगी, लेकिन 2023 के फोर्थ क्वार्टर में बढ़ोतरी देखी गई और इससे कंपनी को सेमीकंडक्टर बिजनेस में रिकवरी बूस्ट मिली है।

Samsung operating profit मे मिला बूस्ट

DS Division के अनुसार उन्होंने 2023 में पहली बार काफी अच्छी परफॉर्मेंस के साथ 258.16 trillion won की बिक्री और 6.54 trillion won का ऑपरेटिंग प्रॉफिट रिकॉर्ड किया है. फिर भी कंपनी का सेमीकंडक्टर बिजनेस लॉस में है जो की 14.58% बिक्री और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 84.92% साल भर में गिरावट देखी गई।

कंपनी के अनुसार 15 सालों में यह सबसे कम गिरावट देखी गई है जबकि इससे पहले पहले 2008 में 6.0319 trillion won था. और कंपनी ने पिछले साल 2023 के फोर्थ क्वार्टर में 67 ट्रिलियन won, की प्रॉफिट दर्ज की, जो की 2023 के थर्ड क्वार्टर से 0.59% तक गिरी है लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15.23% से बढ़कर 2.8 ट्रिलियन won तक पहुंचा है

DS division ने apne provisional performance का डिटेल तो नहीं दिया लेकिन एक ऐस्टीमेटेड रिपोर्ट के मुताबिक थर्ड क्वार्टर मे loss 3.7 ट्रिलियन won था. जो की फोर्थ क्वार्टर में 2 ट्रिलियन won तक घटा है ओवरऑल अगर DS division साल भर की लॉस की बात करें तो लगभग 14 trillion won होने की उम्मीद है

Samsung operating profit report
Samsung profit and loss report

Source

Samsung XR headset Snapdragon XR2+ Gen 2: के साथ इस महीने होगा लॉन्च, जाने क्या मिलेगा फीचर्स

Samsung one ui 7 new battery health features: आईफोन जैसा होने वाला है सैमसंग का यह बैट्री हेल्थ फीचर्स

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here