सैमसंग ने पिछले साल अपने प्रीमियम गैलेक्सी Buds 2 Pro को लॉन्च किया था। मगर इस साल सैमसंग अपने Samsung Galaxy Buds 3 pro. को लॉन्च करने की तैयारी में है जिसका कंफर्मेशन ऑफीशियली मिल चुका है.
Samsung Galaxy Buds 3 pro इस साल होगा लॉन्च।
RolandQuandt ने बताया कि सैमसंग अपने अगले प्रीमियम Samsung Galaxy Buds 3 pro. पर काम कर रहा है जिसे सैमसंग इस साल आने वाले अगले दूसरे Galaxy Unpacked event में लॉन्च करेगी. और इस लाइनअप में Galaxy Buds 3 Pro गैलेक्सी वॉच 7 लाइनअप, और गैलेक्सी Z, फोल्ड 6, गैलेक्सी Z, फ्लिप 6 के साथ लॉन्च होगा।
जहां पिछले साल सैमसंग ने अपने गैलेक्सी Buds FE, गैलेक्सी TAB 9 FE और गैलेक्सी S23 FE को लॉन्च किया था. तो वही गैलेक्सी S24 लांच होने के बाद लोग अब अगले सेकंड गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का इंतजार कर रहे हैं इसमें सैमसंग अपने फोल्डिंग और wearable को लॉन्च करेगी.
सैमसंग इस साल CES 2024 काफी कूल सा दिखने वाला एक इयरबड्स केस, को शोकेस किया था. जिसमें राउंड शेप का डिस्प्ले लगा था और इस डिस्प्ले में earbuds के काफी सारी इनफार्मेशन के साथ क्लॉक जैसे फीचर्स देखने को मिल रहे थे
हालांकि यह एक कॉन्सेप्ट था मगर Samsung Galaxy Buds 3 pro. में कुछ AI, फीचर्स के साथ प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल ऑडियो एक्सपीरियंस शामिल हो सकते हैं।
// Source