गूगल जल्द ही लायेगा एक नई इंटरफेस के साथ Google Wear OS रिपोर्ट आया सामने देखें

0
372

Google Wear OS, पर चल है डिवाइस के लिए एक बड़े अपग्रेड पर काम कर रहा है जिसमें गूगल Material You colour theming और एक नया ऐप लॉन्चर पर काम कर रहा है हालांकि गूगल ने ऐसा एंड्रॉयड 12 और अपने कुछ एप्स पर पहले ही कर चुका है मगर इसको अब Wear OS, पर लाने की तैयारी कर रहा है.

नई इंटरफेस के साथ Google Wear OS

रिपोर्ट के अनुसार गूगल एक नए फीचर्स का टेस्ट कर रहा है जिसमें यूजर्स अपने Google Wear OS वॉच के लिए एक अलग थीम कलर का use कर सकते हैं इसके अलावा एक लिस्ट भी होगी जिसमें वह अपने वॉच फेस के अनुसार मैन्युअल लिस्ट में से किसी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं.

इसके अलावा गूगल अपने wear os पर ऐप लॉन्चर को रीडिजाइन कर रहा है जो अब एक वर्टिकल लिस्ट में सभी आइकॉन के साथ उनके नाम देखने को मिलेंगे नया लांचर एक Grid view ऑप्शन में देखने को मिलेगा. जैसा की स्मार्टफोन में देखने को मिलता है और यूजर्स इसे अपने हिसाब से List view” और Grid view के बीच स्विच कर सकते हैं.

यह सब इंप्लीमेंट आने वाले पिक्सल के नए वॉचेस में देखने को मिल सकता है इसके अलावा पुराने पिक्सल स्मार्टफोन में अपडेट के माध्यम से इन सभी फीचर्स को गूगल दे सकता है.

// Source

एक बार फिर Samsung Galaxy Fit 3 image के साथ ऑनलाइन हुआ रिवील

सैमसंग Galaxy Watch 7 Wear OS 5 और एंड्रॉयड 14 के साथ, गूगल और सैमसंग कर रहे इसको तैयार।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here