Galaxy S24 ultra storage benchmark: हाल ही में सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S24 लाइनअप को लांच किया है. तो वही लोग अब गैलेक्सी S24 को अलग-अलग तरीके से टेस्टिंग और कंपैरिजन कर रहे हैं और इसी बीच आईफोन 15 प्रो मैक्स और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के बीच फाइल ट्रांसफर का एक बेंचमार्क स्पीड टेस्ट किया गया जिसमें गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 75% फास्ट फाइल ट्रांसफर स्पीड तक जा सकती है.
सैमसंग Galaxy S24 ultra storage benchmark
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में UFS 4.0 का फास्ट स्टोरेज दिया गया है वहीं दूसरी तरफ आईफोन 15 प्रो मैक्स में NVMe स्टोरेज दी गई है
Jazz Disk Bench app के अनुसार गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का sequential read speed 2547.46 MB/s तक जा सकती है जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स की sequential read speed 1450.42 MB/s तक जा सकती है.
अगर हम बात करें इन दोनों के sequential read speed तो इसमें काफी ज्यादा फर्क दिखा रहा है जबकि इसके sequential write speed मैं ज्यादा फर्क नहीं देखने को मिल रहा.
Jazz Disk Bench के अनुसार सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का sequential write speed 1442.25 MB/s तक देखी गई जबकि एप्पल के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन आईफोन 15 प्रो मैक्स की sequential write speed 1257.99 MB/s तक देखी गई
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में कॉलकाम की तरफ से आने वाला स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 for गैलेक्सी चिपसेट का use किया गया है जो TSMC के 4nm पर बना एक ऑक्टा को 3.3GHz का प्रोसेसर है.
Samsung Galaxy Watch 7 मे होगा 3nm का प्रोसेसर रिपोर्ट आया सामने देखे।