Samsung Galaxy Book4 sell: सैमसंग अभी कुछ समय पहले दिसंबर 2023 में अपने बुक सीरीज का नया लैपटॉप गैलेक्सी बुक 4 सीरीज को लांच किया था. जो सैमसंग का एक प्रीमियम लाइनअप लैपटॉप है और हाल ही में आए एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 लैपटॉप की बिक्री, गैलेक्सी बुक 3 से लगभग 1.5X गुना हो रहा है.
Samsung Galaxy Book4 sell, रिपोर्ट
ETNews के द्वारा आए एक रिपोर्ट के अनुसार साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी बुक 4 सीरीज को हर हफ्ते लगभग 1.5X गुना बेच रहा है अपने पिछले वाले गैलेक्सी बुक 3 से.
सैमसंग का यह बिक्री गैलेक्सी बुक 4 प्रो, और गैलेक्सी बुक 4 प्रो 360, में 1.4x गुना तेजी से बढ़त देखी गई. जिसमें गैलेक्सी बुक 4 प्रो, अकेले ही लगभग 70% तक की सेल दर्ज कराई।
कंपनी के सेल का मुख्य कारण सैमसंग द्वारा अपग्रेड किए गए गैलेक्सी बुक 4, सीरीज में उसका डिस्पले पैनल, और AI, प्रोडक्टिविटी फीचर्स के साथ सैमसंग डिवाइस के साथ एक एक सिस्टम और कनेक्टिविटी फीचर्स स्टेबल करना।
जिन कारण यूजर्स में एक नया और अलग फीचर्स देखने को मिला और इस कारण इसके सेल में बढ़त हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 सीरीज में सबसे बड़ी चेंज हाई रेजोल्यूशन डायनेमिक 2X अमोलेड टच डिस्पले देना।
Samsung 990 EVO SSD, कीमत और डिटेल के साथ ऑफिशल साइट से हुआ लीक, जाने कीमत और डिटेल
Samsung Sphere teaser मार्बल स्टूडियो के साथ गैलेक्सी AI, का टीजर किया रिलीज