galaxy s23 FE Snapdragon version launch in india गैलेक्सी S23 FE स्नैपड्रेगन वर्जन फाइनली इंडिया में लॉन्च हो गया

0
1004
Galaxy S23
Galaxy s23

galaxy s23 FE Snapdragon version launch in india: सैमसंग ने कुछ समय पहले अपना गैलेक्सी s23 FE 5G को Exynos chipset के साथ इंडिया में लॉन्च किया था लेकिन सैमसंग ने अब गैलेक्सी s23 FE 5G को स्नैपड्रेगन चिपसेट के साथ भी इंडिया में लॉन्च कर दिया है और यह फ्लिपकार्ट पर live हो चुका है जिसे आप खरीद पाएंगे

galaxy s23 FE Snapdragon version launch in india

सैमसंग ने फाइनली इंडिया में सैमसंग गैलेक्सी s23 FE 5G का स्नैपड्रेगन वर्जन इंडिया में लॉन्च कर दिया है जो लोग सैमसंग गैलेक्सी s23 FE 5G का स्नैपड्रेगन मॉडल स्मार्टफोन लांचिंग का इंतजार कर रहे थे और उसे खरीदना चाहते थे अब वह जाकर इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं जो की सैमसंग गैलेक्सी s23 FE 5G Exynos chipset से काफी अच्छा और एक स्टेबल परफॉर्मेंस देगा और इसे आप फ्लिपकार्ट से जाकर खरीद पाएंगे

galaxy s23 FE Snapdragon version launch in india live price and sell Flipkart
galaxy s23 FE Snapdragon version launch in india

सैमसंग का यह स्मार्टफोन काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी पावरफुल स्पेसिफिकेशन भी लाता है सैमसंग ने FE सीरीज उन लोगों के लिए बनाया है जो एक सैमसंग का flagship स्मार्टफोन को अफोर्ड नहीं कर सकते उनके लिए सैमसंग ने FE सीरीज में काफी दमदार फ्लेक्सी फीचर्स और डिजाइन के साथ लांच करता है ताकि वह एक फ्लेक्सी स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस और flagship परफॉर्मेंस को उस कर सके

galaxy s23 FE Snapdragon version launch in india का स्पेसिफिकेशन

  • Display: गैलेक्सी S23 FE 5G में 6.4 इंच का एक फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 2X Dynamic सुपर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है जो की 120 हॉर्स के साथ 1450 नीड्स की ब्राइटनेस के साथ मिलता है
  • Camera: इसमें आपको 50 मेगापिक्सल OIS, के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 8 मेगापिक्सल का तेल फोटो लेंस दिया गया है जो 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है वही selfie के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैइस फोन में आप 8K, 4k में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
  • Processor: सैमसंग गैलेक्सी S23 FE 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जो की 4 नैनोमीटर पर बना हुआ है
  • Connectivity: इसमें आपको कनेक्टिविटी के सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की 5G, 4G, 3G, 2G, वाई-फाई 6E, NFC, ब्लूटूथ 5.3 Type-C 3.1 version की साथ देखने को मिलेगा
  • Ram and storage: यह फोन 8GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है
  • Battery and charger: इसमें आपको 4500mAh बैटरी के साथ 25 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है 15 वाट का वायरलेस चार्जिंग काफी सपोर्ट देखने को मिलता है इसके अलावा इसमें 4.5 वाट का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है लेकिन बॉक्स में चार्ज नहीं दिया गया है
  • OS and UI: गैलेक्सी S23 FE 5g एंड्रॉयड 13 बेस्ड one ui 5.1 के साथ आता है जिसमें सैमसंग फ्यूचर में चार मेजर एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 5 वर्ष का सिक्योरिटी पैच अपडेट देने वाला है इसके अलावा इसमें अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट के साथ फेस लॉक और सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी भी दी गई है
  • Price and availability: फोन की कीमत इंडिया में ₹55,000 में फ्लिपकार्ट पर दिख रहा है जिसे आप जाकर खरीद सकते हैं और कुछ एडिशनल बैंक डिस्काउंट के साथ आप इसको 2 से ₹3000 का और भी छुट पा सकते हैंयह स्मार्टफोन ओवर ऑल काफी बेहतर और पावरफुल स्मार्टफोन है आपका एक्सपीरियंस काफी बेहतर होगा इसको use करते हुए आप इसको खरीद कर सकते हैं
galaxy s23 FE Snapdragon version launch in india live in Flipkart
galaxy s23 FE Snapdragon version launch in india

source

Samsung galaxy a15 a25 launch in india: आ रहा है आईफोन को धूल चटाने वाला धमाका अगले हफ्ते होगा भारत में लॉन्च

samsung galaxy s24 ultra release date: जाने इसके powerful specification

one ui 6 complete map samsung device list india: जाने इंडिया में सैमसंग के किन-किन डिवाइस में दिसंबर 2023 में one ui 6 का अपडेट मिलेगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here