Samsung Galaxy s24 ultra release date in india: भारत में होगी इतनी कीमत में लॉन्च जाने इसके दमदार स्पेसिफिकेशन.

0
1206
Galaxy S24 Ultra
Galaxy S24 Ultra

सैमसंग को भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है खासकर Samsung Galaxy S24 Ultra के 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 100X स्पेस जूम जो कि सोशल मीडिया से लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना रहता है और सैमसंग अपने गैलेक्सी s23 अल्ट्रा का अपग्रेड मॉडल Samsung Galaxy s24 ultra release date 17 जनवरी 2024 को होने वाला है

इससे जुड़ी काफी सारे जानकारी जैसे कि इसकी कीमत, इंडिया में क्या होने वाली है और स्पेसिफिकेशन के साथ इसमें मिलने वाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आईए जानते हैं इन सभी फीचर्स के बारे में डिटेल में

Samsung Galaxy s24 series

सैमसंग का फोन कौन नहीं लेना चाहता हालांकि फ्लैगशिप स्मार्टफोन थोड़ा महंगी होती है अदर ब्रांड के कंपेयर लेकिन सैमसंग का S, सीरीज फोन काफी दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ बेहतरीन लुक और कैमरा के साथ आते हैं जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है

सैमसंग इस बार आने वाले गैलेक्सी s24 सीरीज में 2600nits की ब्राइटनेस और LTPO 1-120Hz डिस्पले टेक्नोलॉजी देने वाला है इस टाइप का डिस्प्ले काफी ब्राइटनेस और कम बैटरी कंज्यूम करता है इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी s24 लाइनअप मे काफी AI, इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा जो अभी तक Apple जैसे ब्रांड ने अपनी स्मार्टफोन में किसी भी प्रकार का AI फीचर्स नहीं दिया है आईए जानते हैं गैलेक्सी s24 अल्ट्रा के सभी स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S24 ultra Design and build quality

Samsung Galaxy S24 Ultra image in hand
samsung galaxy s24 ultra image

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा इस बार एक नए डिजाइन और विभिन्न रंगों में उपलब्ध होगा जिसमें Titanium फ्रेम शामिल होगा। वही फ्रंट मे corvd डिस्प्ले की जगह एक फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा और पीछे की तरफ Quad कैमरा सेट देखने को मिलता है सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा के कुछ वॉलपेपर leaks भी आ चुके हैं जिन्हें आप Telegram पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra Display

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का QHD+ OLED डिस्प्ले होगा जिसमें 1440 x 3200 रेजोल्यूशन के साथ 120Hz refresh rate होगा। इस बार इसमें curved डिस्प्ले की जगह एक flat display और punch-hole कैमरा शामिल होगा और इसका डिस्प्ले 2600nits की ब्राइटनेस के साथ आएगा, और इस डिस्प्ले का viewing एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल का होने वाला है

Samsung Galaxy S24 Ultra Processor

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में अब तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर use होने वाला है जो की 4nm (nanometer) टेक्नोलॉजी पर बना है और यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर होने वाला है Galaxy S24 Ultra मे Wi-Fi 7 का सपोर्ट देखने को मिलेगा जो कि अभी तक आईफोन 15 प्रो मैक्स में भी नहीं है

Wi-Fi 7 काफी तगड़ा 5.8Gbps स्पीड प्रोवाइड करता है इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में अब सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिलेगा जिसके द्वारा आप बिना नेटवर्क और कनेक्टिविटी के दुनिया में किसी को भी मैसेज कर सकते हैं। और इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.4 GPS, UFS 4.0 और NFC, जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे

Samsung Galaxy S24 ultra Ram and storage

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा 12GB ram के साथ तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ आने वाला है इन सभी स्टोरेज में UFS4.0 का सपोर्ट देखने को मिलेगा जिसमें पहला 12GB+256GB storage और 12GB+512GB storage स्टोरेज के अलावा 12GB+1TB storage स्टोरेज के साथ होगा लेकिन यह 1TB स्टोरेज वाला वेरिएंट सिर्फ सैमसंग की एक्सक्लूसिव वेबसाइट पर ही देखने को मिलेगा

Samsung Galaxy s24 series all specification sheet image leaks
s24 series specification

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें प्राइमरी 200MP का अपग्रेड कैमरा होने वाला है जो की 1 इंच का ISOCELL AI, इंटीग्रेटेड सेंसर होगा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा 10MP का 3X ऑप्टिकल जूम टेलिफोटो लेंस इसके अलावा गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में use होने वाला 10MP का 10x जूम कैमरा की जगह पर इस बार सैमसंग ने 50MP का 5x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो लेंस होने वाला है और फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया हुआ है

गैलेक्सी s24 अल्ट्रा की वीडियो की बात करें तो इसमें 8K@24/30fps, 4K@30/60fps और 1080@30/60/120/240/960fps रिकॉर्डिंग कर सकता है इस बार भी इसमें 100X Zoom होगा लेकिन काफी क्लेरिटी और डिटेल के साथ होने वाला हैऔर सैमसंग इस बार अपने कैमरा में काफी सारी आई का इंटीग्रेशन करने वाला है जिससे इमेज और वीडियो की क्वालिटी काफी ज्यादा दमदार होने वाली है

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery and charger

गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में 5000mAh बैटरी के साथ 45 watt के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा और 15 वाट का वायरलेस चार्जिंग और 4.5 वाट का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा सैमसंग बैट्री हेल्थ प्रोटेक्शन के लिए काफी बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेगा याद रहे की सैमसंग आपको बॉक्स में चार्जर नहीं देने वाला सिर्फ टाइप सी टू सी केबल ही मिलेगा

Samsung Galaxy S24 Ultra S pen

S pen Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा स्मार्टफोन का एक बेहद पावरफुल यूनीक फीचर्स है इस बार S pen काफी अलग डिजाइन के साथ कई सारे एडिशनल gesture फीचर्स के साथ आने वाला है जो की गैलेक्सी यूजर्स को काफी ज्यादा क्रिएटिविटी दिखाने और art डिजाइन करने में मदद करने वाला है

Samsung Galaxy S24 Ultra OS and UI

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा android 14-based one ui 6.1 के साथ आने वाला है जिसमें काफी सारी आई और नए फीचर्स के साथ कस्टमाइज्ड कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे इसमें 4 मेजर OS अपडेट के साथ 5 वर्ष का सिक्योरिटी पैच अपडेट future में देने वाला है जिससे डिवाइस की सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी के साथ नए-नए फीचर्स आते रहेंगे और सैमसंग का यह सीरीज काफी स्मार्ट और नए features से अपडेटेड रहेगा

Samsung Galaxy S24 Ultra artificial intelligence

Galaxy s24 lunach poster leaks
Galaxy AI is coming

Samsung अपने गैलेक्सी s24 Series में काफी सारे आई इंटीग्रेशन लाने वाला है जिनमें से Live Translate Call, जो रियल टाइम मे एक दूसरे के भाषा को उनके नेटिव लैंग्वेज में translation करता हैइसके अलावा सैमसंग कैमरा एप, गैलेरी एडिटिंग, और सैमसंग कीबोर्ड, में भी AI का इंटीग्रेशन किया हुआ है इन सभी के leak ऑलरेडी आ चुके हैं

और इन सभी AI, फीचर्स के द्वारा सैमसंग अपने स्मार्टफोन को एक नेक्स्ट सुपर स्मार्ट अपने Galaxy s24 series को बनाने वाला है जो की गैलेक्सी यूजर को काफी ज्यादा नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देने वाला हैयह यही फीचर्स काफी जगह पर इंटीग्रेटेड होने वाला है जिसमें कैमरा एप गैलेरी एप के साथ और कई सारी जगह पर AI फीचर्स को ऐड किया है जाने वाला है

Samsung Galaxys24 ultra release date in india and international

सैमसंग ने अपने इस गैलेक्सी s24 ultra release date को 17 जनवरी 2024 को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान San Jose, USA मे लॉन्च करने वाला है और उसी समय India में भी launch होगा और इस launch date का पोस्टर इमेज ऑनलाइन भी आ चुका है जिन्हें बड़े-बड़े ऑथराइज्ड ट्विस्टर ने कंफर्म किया है सैमसंग इस लॉन्च इवेंट के दौरान AI, (artificial intelligence) पर ज्यादा फोकस करने वाला है और इसके बारे में बहुत कुछ बताने वाला है

Galaxy s24 poster image
Galaxy is coming

सैमसंग अपने इस लॉन्च इवेंट में गैलेक्सी s24 सीरीज का तीन स्मार्टफोन गैलेक्सी s24, गैलेक्सी s24 प्लस, गैलेक्सी s24 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि गैलेक्सी s24 का बेस वेरिएंट का प्राइस पिछले गैलेक्सी s23 के प्राइस पर ही लॉन्च होगा इसके अलावा गैलेक्सी s24 प्लस और गैलेक्सी s24 अल्ट्रा की प्राइस बढ़ सकते है

Samsung Galaxy s24 Ultra Price in india

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा का इंडिया में बेस वेरिएंट का प्राइस 140000 रुपए से लेकर इसके हायर वेरिएंट की प्राइस 175000 तक हो सकती है हाल ही में गैलेक्सी s24 सीरीज के सभी मॉडल के प्राइस यूरोपीय देश मे leaks हुआ था और हम उन्हीं के आधार पर इंडियन रुपीस में कन्वर्ट करके उनकी प्राइस लिस्ट नीचे दिए हैं हालांकि इंटरनेशनल प्राइज से बहुत ही कम प्राइस सैमसंग इंडिया में रखता है

MODEL RAM AND STORAGE RUPESH
Samsung Galaxy S24 Ultra 12GB+256GB storage 1,40,005
12GB+512GB storage1,52,981
12GB+1TB storage1,75,998
S24 price list india

samsung galaxy s24 ultra release date and Quick specification

Featurespecification
Release DateJanuary 17, 2024
DesignTitanium frame, flat front and back design, new color options
Display6.8-inch QHD+ OLED, 120Hz refresh rate, 2600 nits brightness
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Connectivity5G, NFC, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, Type-C connector (UFS 4.0) satellite connectivity
RAM Variants12GB
Storage Options256GB, 512GB, 1TB storage
Camera200MP main, 12MP ultrawide, 10MP telephoto (3x optical zoom), 50MP telephoto, (5x optical zoom) 12MP selfie with AI enable camera features
Battery5000mAh, 45Watt super-fast charging, 15Watt wireless charging, 4.5Watt reverse wireless charging
S PenUnique design, additional gesture features, enhances creativity
OS and UIAndroid 14-based One UI 6.1, 4majo OS upgrades with 5 years of security patch updates
AI IntegrationLive AI Translate Call, generative AI wallpapers, expand image AI, On-Devices AI, Samsung Keyboard AI, Samsung Note AI camera AI, etc.
s24 ultra release dateJanuary 17, 2024, San Jose, USA, Expected price: ₹130000 (India)
Samsung Galaxy s24 ultra specs
s24 video

Source source 2

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here