Samsung semiconductor technology leaks लीक करने वाले के खिलाफ हुआ अरेस्ट वारंट जारी

0
942

Samsung semiconductor technology leaks: सैमसंग के सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी को लीक करने के आरोप में सैमसंग ने दो ऑफिशल के नाम अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है इन दोनों की सुनवाई 15 दिसंबर 2023 को अदालत में है

Samsung semiconductor technology leaks करक

District Prosecutor ने दो फार्मर सैमसंग ऑफिशल्स के लिए अरेस्ट वारंट मांगा है उन पर साउथ कोरिया के 16 नैनोमीटर सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी को चीन मे गुप्त तरीके से लीक करने का आरोप लगा है

Samsung semiconductor technology leaks to China startups ChangXin company
Samsung

इसमें से एक फार्मर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक Evcutive जिसका सरनेम kim है उस पर आरोप है कि उसने सैमसंग के 16 नैनोमीटर सेमीकंडक्टर (DRAM) से जुड़ी क्रिटिकल टेक्नोलॉजी को चीन के स्टार्टअप कंपनी ChangXin मेमोरी टेक्नोलॉजी को दिया है दूसरा जिसका सरनेम bang है और यह सैमसंग एफिलिएट का फार्मर एम्पलाई है

Changxin मेमोरी ने सैमसंग के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके नैनो स्केल (DRAM) को काफी मात्रा में प्रोड्यूस किया है जिससे साउथ कोरिया कंपनी के लिए कंपटीशन बढ़ गया है और कंपनी को 10 trillion won, का नुकसान हुआ है

इसलिए इन दोनों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है और पूछताछ जारी है इसके अलावा इन दोनों की सुनवाई अदालत में 15 दिसंबर को होने वाली है

Reuters

Samsung solid state battery: development जाने solid-state battery क्या है और यह सैमसंग स्मार्टफोन में कब तक आएगा

Samsung Galaxy s25 design: Mercedes-Benz के former designer बना रहे हैं Galaxy s25 series की डिजाइन

Samsung galaxy a15 4g, a15 5g and a25 5g officially launch जाने इसकी प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here