Samsung MultiStar App Update 7.1.17 मे मिला नया फीचर्स ऐसे करें अपडेट

0
775
MultiStar app

MultiStar App Update : सैमसंग ने MultiStar App का एक नया अपडेट रोलआउट किया है. जिसका वर्जन. 7.1.17 होने वाला है MultiStar ऐप काफी यूजफुल एप है जिसके द्वारा गैलेक्सी यूजर्स अपने स्मार्टफोन और फोल्डिंग स्मार्टफोन में पॉप अप व्यू, और स्प्लिट स्क्रीन जैसे मल्टी टास्किंग मे अपने काम को काफी आसानी से कर सकते हैं

Samsung MultiStar App Update मे मिला न्यू फीचर्स।

Samsung MultiStar App Update अपडेट में इसकी परफॉर्मेंस को काफी इंप्रूव और bug प्रॉब्लम को फिक्स किया गया है खासकर गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के लिए क्योंकि पिछले वर्जन में गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में कुछ प्रॉब्लम थे जिन्हें फिक्स करके इसके फंक्शनैलिटी को इंप्रूव किया गया है यह अपडेट अभी उन डिवाइस के लिए रोलआउट किया गया है जो डिवाइस एंड्रॉयड 14 बेस्ड one ui 6.0 पर चल रहे हैं.

नई अपडेट में ड्यूल मैसेंजर एप का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा जो एक ही ऐप पर अलग-अलग दो अकाउंट को मैनेज करने की सुविधा देता है इसके अलावा इसके पेज को ऑप्टिमाइज्ड करके लोडिंग स्पीड को काफी इंप्रूव किया गया है.

और इस अपडेट में कुछ issue और bug को भी फिक्स किया गया है जिसमें Galaxy Z flip 5 स्मार्टफोन के cover स्क्रीन पर app, सही से लोड नहीं हो रहे थे. उन्हें अब फिक्स कर दिया गया है. अब यूजर्स बिना किसी error के अपने सारे एप्स को cover स्क्रीन पर एक्सेस कर सकते हैं

इस MultiStar app का अपडेट साइज 16.12MB है जिसे यूजर्स गैलेक्सी स्टोर से जाकर अपडेट कर सकते हैं और इसके स्टेबल फीचर्स और इंप्रूवमेंट के साथ उसे करके एक बेहतर एक्सपीरियंस ले सकते हैं

इसको अपडेट करने के लिए अपने गैलेक्सी स्टोर में जाएं फिर मेन्यू पर क्लिक करें और फिर अपडेट पर जाएं और इस MultiStar ऐप को अपडेट कर दें.

इसके अलावा आप MultiStar को लेटेस्ट वर्जन के साथ थर्ड पार्टी सोर्स से भी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Samsung MultiStar App Update

Source

Samsung Wonderland and Home Up update रोलआउट जनवरी मे हुआ शुरू download,

Samsung Gallery update 15.0.00.39: bug और फंक्शनैलिटी को किया गया इंप्रूव, जाने

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here