Samsung Wi-Fi Calling features: सैमसंग जनवरी 2024 में अपने वाई-फाई कॉलिंग फीचर्स के लिए एक नया अपडेट रोलआउट कर दिया है जो गैलेक्सी स्टोर में अवेलेबल है यह अपडेट कई सारी इंप्रूवमेंट और बेहतर स्टेबिलिटी के साथ आता है।
Samsung Wi-Fi Calling features अपडेट
Samsung Wi-Fi Calling features का लेटेस्ट अपडेट वर्जन 8.1.00.36 के साथ आता है इस अपडेट में फंक्शनैलिटी को इंप्रूव किया गया है जिससे यह अप का परफॉर्मेंस पहले से ज्यादा बेहतर और स्टेबल होगा
सैमसंग में इस वाई-फाई कॉलिंग अपडेट में कोई नया फीचर्स और कोई चेंज नहीं किया है मगर यह अपडेट यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस देने वाला है यह अपडेट अभी एंड्रॉयड 12 से ऊपर चल रहे डिवाइस के लिए अवेलेबल होगा.
अभी यह अपडेट धीरे-धीरे कई स्टेज में रोल आउट होगा तो यह सभी डिवाइस में पहुंचने के लिए कुछ समय या दिन लग सकता है आप इस अपडेट को चेक करने के लिए गैलेक्सी स्टोर में जाकर डाउनलोड या फिर इंस्टॉल कर सकते हैं.
वाई-फाई कॉलिंग फीचर्स का लेटेस्ट वर्जन थर्ड पार्टी सोर्स से APK डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
Samsung Wi-Fi Calling feature update APK Download Now
अपने स्मार्टफोन में वाई-फाई कॉलिंग फीचर्स का use करने के लिए आप अपने डिवाइस के कॉल ऐप को ओपन करें फिर ऊपर कॉर्नर में 3 डॉट पर क्लिक करें इसके बाद सेटिंग ऑप्शन में जाएं और फिर स्क्रोल करते हुए थोड़ा नीचे जाएं, वहां पर आपको वाई-फाई कॉलिंग देखने को मिलेगा. जिसे आप ऑन करने के बाद वाई-फाई कॉलिंग use कर सकते हैं.
Samsung Gallery January 2024 update गैलेक्सी स्टोर में 3.3.53.16. वर्जन के साथ हुआ लाइव