Samsung solid state battery: आजकल मोबाइल फोन का दौर चल रहा है और लोगों के जीवन का स्मार्टफोन एक हस्सा बन गया है लेकिन स्मार्टफोन को use करते वक्त लोगों को सबसे बड़ी प्रॉब्लम बैटरी को लेकर होती है जो की बैट्री ड्रेन और जल्द खत्म हो जाना और सैमसंग इन्हीं समस्याओं का समाधान करने के लिए सैमसंग एक नई टेक्नोलॉजी (ASB) all solid-state battery, पर काम कर रहा है
Samsung solid state battery development
Samsung smartphone मे use होने वाले ट्रेडिशनल बैटरी को रिप्लेस करने वाला है (ASB) all solid-state battery, काफी अच्छी परफॉर्मेंस देने वाला है जिसे स्मार्टफोन में use करने के बाद यूजर्स को काफी लंबे समय तक अपने डिवाइस को use कर सकते हैं.
Samsung-SDI सॉलिड स्टेट बैटरी को 2027 तक बनाने का लक्ष्य रखा हुआ है और इसको मैनेज और लीड करने वाले go joo-young जो की सैमसंग के लॉन्ग स्केल बैटरी बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हेड है और इस चाहते हैं की जल्द से जल्द जो सॉलिड स्टेट बैटरी एसबी को लोगों तक लाया जाए
Samsung-SDI sulfide-based technology battery एनर्जी के डेंसिटी को 900wh/L से ज्यादा करने पर काम कर रही है जिससे यह बैटरी काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देने वाली है इसके अलावा लिथियम आयन बैट्री flow से ज्यादा कंडक्टिविटी भी होने वाला है
Samsung solid state battery (ASB) एक नई जनरेशन बैटरी होने वाली है जो की पॉजिटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रॉन के बीच लिक्विड को सॉलिड में कन्वर्ट कर देती है जिससे लिथियम आयन बैटरी के मुकाबले ज्यादा एनर्जी स्टोर कर सकती है इसके अलावा इसमें ब्लास्ट होने और आग लगने का खतरा भी बहुत ही कम होता है
सैमसंग इस ऑल स्टेट सॉलिड बैटरी को अपने स्मार्टफोन और अलग-अलग डिवाइसेज में use करने वाला है इससे यही लगता है कि सैमसंग अपने यूजर्स को एक नई टेक्नोलॉजी और एक बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश करता है अब देखते हैं कि सैमसंग यह बैटरी को किस डिवाइस में सबसे पहले use करने वाला है और इससे कितना यूजर्स को फायदा मिलता है