Samsung Galaxy a53 android 14 update india release: फाइनली एंड्रॉयड 14 का स्टेबल वर्जन गैलेक्सी a53 के लिए इंडिया में रोल आउट शुरू हो गया है

0
1006

Samsung Galaxy a53 android 14 update india release: सैमसंग ने इंडिया में गैलेक्सी a53 यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 14 बेस्ड one ui 6.0 का स्टेबल अपडेट के साथ बीटा वर्जन भी रोल आउट शुरू हो गया है इस अपडेट के बाद आपको कई सारे रिफ्रेश और नए फीचर्स देखने को मिलेंगे साथ ही डिवाइस की स्टेबिलिटी को और भी एनहैंसमेंट किया गया है

Samsung Galaxy a53 android 14 update india release

इंडिया में गैलेक्सी a53 एंड्रॉयड 14-based One UI 6.0 का बिल्ड वर्जन A536EXXU7DWK6 इस अपडेट का पैकेज साइज 2.3 GB होने वाला है इसके अलावा इस अपडेट में नवंबर का सिक्योरिटी पैच अपडेट भी शामिल है जिससे आपके डिवाइस की सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी बनी रहेगी और आपके सेंसेटिव डाटा सेफ एंड सिक्योर रहेंगे

सैमसंग के इस लेटेस्ट one ui 6 अपडेट के बाद आपको कई सारी एनहैंसमेंट और नए कस्टमाइजेशन के साथ नई लुक्स देखने को मिलेगा जिसमें कई सारी मेजर चेंज आपको होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन, गैलरी, कैमरा, वीडियो प्लेयर, रिमाइंडर, वेदर, माय फाइल्स, नोटिफिकेशन बार, जैसी कई जगहों पर आपको चेंज और कस्टमाइजेशन देखने को मिलेंगे

इसे गैलेक्सी a53 यूजर्स डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए अपने गैलेक्सी डिवाइस के सेटिंग्स में जाएं इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर और फिर डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर क्लिक करें अब आपको यह अपडेट दिखेगा इसे डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल ना ऊपर क्लिक कर दें.

Samsung Galaxy a53 android 14 update india release
Samsung Galaxy a53 android 14 update india release

Setting 》Software Update 》 Download and install

वीडियो ट्यूटोरियल्स लिंक यह डाउनलोड फाइल साइज काफी लंबी है तो यह जरूर चेक करें आपके पास एक तीन से चार जीबी का डाटा प्लान या फिर आप इसे वाई-फाई द्वारा कनेक्ट करके इस अपडेट को जारी कर सकते हैं याद रहे कि इस इंस्टॉलेशन में कुछ समय लग सकते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को कम से कम 75% जरूर चार्ज रखें

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here