सैमसंग का Samsung phone app windows 10, 11, मे भी जाने कैसे विंडोज लैपटॉप में इसका सपोर्ट मिलेगा

0
1296
Samsung phone app call features in Galaxy book 4 series
Samsung phone call features in galaxy pc

सैमसंग ने अपना Samsung phone app windows में लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अपने गैलेक्सी बुक लैपटॉप से गैलेक्सी फोन पर कॉल और टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर अब तक केवल गैलेक्सी बुक 4 सीरीज के लैपटॉप्स में उपलब्ध है जो विंडोज 10 और विंडोज 11 पर चलते हैं।

सैमसंग का Samsung phone app windows मे भी

सैमसंग चाहता है कि गैलेक्सी डिवाइसेस के साथ एक एको सिस्टम बनाए जिससे गैलेक्सी यूजर्स अपने फोन पर कॉल और टेक्स्ट का आनंद लेते थे और अब वे उसी अनुभव को गैलेक्सी लैपटॉप में भी कर सकेंगे।

यह बात है कि एप्पल ने पहले ही अपने फोन और मैकबुक में कॉल और टेक्स्ट जैसी फीचर्स प्रदान की है और अब सैमसंग भी इसी तरह का अनुभव अपने गैलेक्सी डिवाइस के साथ करने का प्रयास कर रहा है सैमसंग फोन एप्लिकेशन अब माइक्रोसॉफ्ट एप स्टोर में उपलब्ध है जिसे यूजर्स डाउनलोड करके इसका अनुभव कर सकते हैं।

सैमसंग फोन ऐप को विंडोज लैपटॉप में कैसे use करना है

गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स अपने सिम फोन नंबर और मोबाइल फोन प्लान का इस्तेमाल करके अपने लैपटॉप पर कम्युनिकेट कर सकते हैं बिना किसी ई-सिम, या फिजिकल सिम की जरूरत के। इस एप्लिकेशन में पॉप-अप सूचनाएं दिखाई जाएंगी और यूजर्स पॉप-अप विंडोज से ही कॉल को आंसर और कॉल रिजेक्ट कर सकते हैं इसके अलावा टेक्स्ट मैसेज को रिसीव और रिप्लाई भी कर सकते हैं।

ऐसा नहीं है कि केवल सैमसंग फोन कॉल एप से ही आप अपने विंडोज लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं, बल्कि इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट का फोन लिंक एप भी कॉल और टेक्स्ट की सुविधा प्रदान करता है जिसे आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से कर सकते हैं।

Samsung phone app Galaxy pc windows 10 and 11 support
Samsung phone app windows

VIA / SOURCE

Samsung one ui 7 new battery health features

सैमसंग का यह फोन आता है शानदार 50MP कैमरे के साथ 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज यह है इसकी कीमत

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here