एंड्रॉयड 14 पर चल रहे डिवाइस के लिए आया नया Samsung penup app update

0
691
Samsung penup app

Samsung penup app update: सैमसंग ने एक नया अपडेट रोलआउट कर दिया है अपने penup app update के लिए जिसका वर्जन 3.9.14.80 होने वाला है इस penup app के द्वारा गैलेक्सी यूजर डिजिटल तरीके से आर्ट डिजाइन, जैसे की पेंटिंग ड्राइंग और स्केचिंग बना सकते हैं और उसे किसी सेंड और अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं

Samsung penup app update

इस अपडेट में app के परफॉर्मेंस को बेहतर और स्टेबल बनाया गया है इसके अलावा जो भी bug और error आ रहे थे उन्हें फिक्स किया गया है इसमें किसी भी प्रकार का कोई नया फीचर्स और चेंज नहीं किया गया है ओवरऑल इस अपडेट के द्वारा गैलेक्सी यूजर्स की एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है

सैमसंग penup app 3.9.14.80 वर्जन के साथ गैलेक्सी स्टोर में अवेलेबल हो चुका है और इसका पैकेज साइज 96.11 MB. का होने वाला है यह अपडेट अभी फोन गैलेक्सी डिवाइस के लिए रोल आउट हुआ है जो डिवाइस एंड्रॉयड 14 बेस्ड one ui 6.0 के साथ चल रहे हैं

इस अपडेट को चेक करने के लिए अपने गैलेक्सी स्टोर में जाएं इसके बाद मेनू पर क्लिक करें और फिर अपडेट पर जाएं और इस app का अपडेट करें इसके अलावा आप इसके लेटेस्ट वर्जन को थर्ड पार्टी सोर्स से डाउनलोड करने के लिए दिए गए नीचे लिंक पर क्लिक करें

Samsung penup app update

via

Google Samsung Quick Share कोलैबोरेशन, मे Nearby Share का नाम करेंगे चेंज।

Samsung Gallery update 15.0.00.39: bug और फंक्शनैलिटी को किया गया इंप्रूव, जाने

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here