iPhone और pixel की तरह सैमसंग भी किया अपने Samsung Galaxy S24 7 OS update से लैश देखें रिपोर्ट

0
605
Samsung Galaxy S24 7 OS update
Galaxy S24 7 OS update

Samsung Galaxy S24 7 OS update: जहां गूगल और एप्पल अपने स्मार्टफोन में काफी लंबे समय तक मेजर OS अपडेट देते हैं जिनसे उनके यूजर्स काफी अच्छे और स्टेबल फीचर्स के साथ अलग एक्सपीरियंस करते हैं

तो वहीं सैमसंग ने भी अपने नए गैलेक्सी S24 सीरीज मे 7 मेजर OS अपडेट देने का अनाउंसमेंट कर दिया जो काफी लंबा समय होता है और अब गैलेक्सी यूजर भी लंबे समय तक अपने स्मार्टफोन में सिक्योरिटी पैच अपडेट के साथ नए-नए फीचर्स का मजा ले सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 7 OS update के साथ मिलेगा एंड्राइड 21

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के सभी स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 बेस्ड one ui 6.1 के साथ लांच किया है और इस नए अपडेट पॉलिसी के अनुसार गैलेक्सी S24 सीरीज के सभी मॉडल में Android 21 तक यानी की 2031 तक मेजर अपडेट मिलते रहेंगे साथ मे सिक्योरिटी पैच अपडेट भी देखने को मिलतगे।

सैमसंग अभी इस नए अपडेट पॉलिसी के पहले अपने गैलेक्सी S सीरीज के और कुछ मिडरेंज स्मार्टफोन A, सीरीज में 4 OS, अपडेट के साथ 5 साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट जबकि बजट और एंट्री लेवल की स्मार्टफोन में दो मेजर ओस अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी पैसे अपडेट देता था

लेकिन अब कंपनी ने एक बड़ी अनाउंसमेंट के साथ गैलेक्सी S24 सीरीज के सभी स्मार्टफोन में 4 OS अपडेट की जगह पर 7 OS अपडेट और सिक्योरिटी पैच अपडेट के साथ कर दिया जो की काफी लंबा समय होता है

Samsung Galaxy S24 7 OS update के अलावा सैमसंग अपने आने वाले सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देने वाला है मगर अभी यह नहीं पता है कि यह अपडेट आने वाले मिडरेंज गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन में भी यह अपडेट मिलेगा कि नहीं

Samsung Galaxy S24 7 OS update
Samsung Galaxy S24 7 OS update

इस लंबी अपडेट पॉलिसी लिस्ट में एप्पल सबसे आगे रहता था जो की 7 साल सॉफ्टवेयर अपडेट का सपोर्ट देता था मगर पिछले अक्टूबर में गूगल ने भी अपने पिक्सल 8 सीरीज में 7 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट बढ़ा दिया और इसी लिस्ट में सैमसंग भी जुड़ चुका है अपने Samsung Galaxy S24 7 OS update के साथ।

इस लंबे अपडेट पॉलिसी से उन गैलेक्सी यूजर्स को काफी हेल्प मिलेगा जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लंबे समय तक Use करना चाहते हैं और इस अपडेट से उनको नए-नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे

जिससे यूजर्स को एक स्टेबल परफॉर्मेंस के साथ नए-नए फीचर्स मिलते रहेंगे और उनका एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहेगा और उन्हें कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत नहीं होगी

Samsung

गूगल और सैमसंग पार्टनरशिप के दौरान गैलेक्सी s24 सीरीज में मिला नया सर्च features (circle to Search) जाने कैसे काम करता है

Samsung Galaxy S24 Ultra भारत में हुआ लॉन्च जाने इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here