Samsung Galaxy C55 चीन Tenaa सर्टिफिकेशन पर अलग नाम से हुआ लिस्ट

0
716
Galaxy a55 5g image renders
Galaxy a55 5g

हाल ही में Samsung Galaxy C55 5G को चीन के Tenaa सर्टिफिकेशन पर देखा गया है जो Galaxy Y55 5G के नाम से और मॉडल नंबर SM-C5560 के साथ देखा गया है बताया जा रहा है कि यह चीन में गैलेक्सी C55 या फिर गैलेक्सी Y55, के नाम से लॉन्च हो सकता है

Samsung Galaxy C55 चीन Tenaa सर्टिफिकेशन

आए हुए रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी Y55/C55 (SM-C5560) मैं 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले होने वाला है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा

इसके अलावा बताया जा रहा है कि इसमें एलमुनियम फ्रेम देखने को मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी SM-C5560 मे 50 मेगापिक्सल में कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा

वही फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा होने वाला है यह स्मार्टफोन 8GB+128 जीबी स्टोरेज और 12GB+256 जीबी स्टोरेज के साथ होने की उम्मीद है

सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन में अपना खुद का Exynos 1480 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का use करने वाला है इसके अलावा इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 25 वॉट का सपोर्ट देखने को मिल सकता है

सैमसंग इसको एंड्रॉयड 14 बेस्ड one ui 6 के साथ देने वाला है और चार मेजर OS, अपडेट के साथ 5 वर्ष का सिक्योरिटी पैच अपडेट भी फ्यूचर में देगा।

Samsung Galaxy C55 5g renders
Galaxy C55 renders image

Source

Samsung galaxy A55 renders हुआ लीक आ रहा है 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज जाने इसके बारे में

Galaxy a55 Exynos 1480 Benchmark Scores: जाने गैलेक्सी a55 कितना पावरफुल होने वाला है गैलेक्सी a54 से

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here