Galaxy s24 official website page: कुछ समय पहले ही गैलेक्सी s24 सीरीज के स्पेसिफिकेशन का सीट इमेज रिवील हुआ था और अब सैमसंग के ऑफिशियल गैलेक्सी s24 सीरीज का लैंडिंग पेज जैसा दिखने वाला इमेज लिक्स हुआ है।
Samsung Galaxy s24 official website page image
सैमसंग के लीक्स हुए इमेज के अनुसार इनमें से प्रीमियम सिग्नेचर कलर गैलेक्सी s24 अल्ट्रा का Titanium Gray, गैलेक्सी s24 प्लस का Cobalt Violet, और गैलेक्सी s24 का Amber Yellow, कलर होने वाले हैं.
हालांकि सैमसंग इन सभी मॉडल को 7, अलग-अलग कलर में लॉन्च करेगा जिनमें से चार स्टैंडर्ड कलर होंगे जिन्हें आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं और तीन कलर एक्सक्लूसिव होंगे जिसे आप सिर्फ सैमसंग के ऑफिसियल वेबसाइट पर ही खरीद पाएंगे.
गैलेक्सी s24 सीरीज में दो अलग-अलग चिपसेट use होने वाले हैं जिसमें से पहला Exynos 2400 और दूसरा क्वालकॉम की तरफ से आने वाला लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 gen 3 for गैलेक्सी चिपसेट का use करने वाला है
इसके अलावा सैमसंग ने गैलेक्सी s24 सीरीज के सभी मॉडल में टच रेस्पॉन्सिव को 10% बढ़ा दिया है जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा.
सैमसंग इस बार अपने गैलेक्सी s24 अल्ट्रा मे इस बार एक नया 50mp 5x ऑप्टिकल zoom के साथ टेलीफोटो लेंस देने वाला है जो 10x ऑप्टिकल जूम के क्वालिटी के बराबर होने वाला है इस बार सैमसंग ने AI Zoom का फीचर्स भी दिया जो गैलेक्सी AI, पर बेस्ड होगा है.
Samsung Sphere teaser मार्बल स्टूडियो के साथ गैलेक्सी AI, का टीजर किया रिलीज