Samsung Galaxy A25 5G Launching Soon Powerful स्पेसिफिकेशन और price के साथ जाने इसके बारे में

0
1381

सैमसंग जल्द ही अपना एक और A series का स्मार्टफोन A25 5G लॉन्च करने वाली है Samsung Galaxy A25 5G, मे 1280 SOC के साथ 5000mah Battery 25 वाट चार्जर और एंड्रॉयड 14 with ONE UI 6, 50MP, OIS मेन कैमरा ऐसे कई सारे बेहतरीन हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के साथ आता है

Samsung Galaxy A25 5G specification

Samsung Galaxy A25 5G
Credit image: 91mobiles

सैमसंग जल्द ही अपना mid-range smartphones Samsung Galaxy A25 5G को लॉन्च करने वाला है Swiss online retailers, के अनुसार जिन्होंने बहुत सारी A25 5G रिलेटेड जानकारी को लिक की है जिससे पता चलता है कि यह फोन जल्द ही इस साल के लास्ट तक लॉन्च हो जाएगा इसके अलावा कई सारी इसकी जानकारी स्पेसिफिकेशन बाहर निकाल कर आई है

Design and build quality

यह फोन लगभग तीन कलर ऑप्शन येलो,ब्लैक,ग्रे, में उपलब्ध होगा डिजाइन की बात करें तो इसका back प्लास्टिक के साथ 3 राउंड शेप में कैमरा प्लेसमेंट होगा वही फ्रंट की बात करें तो इसमें U, नाच के साथ डिस्प्ले दी गई है नीचे की साइड टाइप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है यह फोन ip67 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएगी

Display

A25 5G, में 6.5 इंच का एक फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड जोकी 120Hz डिस्प्ले के साथ आने वाला है डिस्प्ले U नाच के साथ आएगा

Ram and storage

यह फोन का बेस वेरिएंट 6 128 या फिर 8 256 जीबी हो सकती है और आप इसको एक्सपेंडेबल करके 1TB तक ले जा सकते हैं

Camra

इसके अलावा इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल with OIS, और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और वही 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया है फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का selfie कैमरा दिया गया है

Processor

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें एक Exynos 1280 प्रोसेसर लगा जोकि 5 nm bease SOC, है यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसमें 2 cores Cortex-A78, और 6 cores Cortex-A55 at 2000 MHz, क्लॉक्ड है इस प्रोसेसर का AnTuTu स्कोर 468534 है और सिंगल core score 849, मल्टी core score 1899, के करीब है

Connectivity

इस फोन में 2G 3G 4G 5G के साथ NFC WI-FI ब्लूटूथ 5.3 देखने को मिल जाते हैं

Operating system and UI

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G, मे एंड्रॉयड 14 बेस्ट One UI 6 के साथ आने वाला है इसके साथ ही फ्यूचर मेजर Android अपडेट भी मिलने वाली है

Battery and charging

Samsung Galaxy A25 5G में 5000mah की एक बड़ी बैटरी दी गई है साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 25 वॉट फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है

Launch and price

यह इस साल के दिसंबर में लॉन्च हो सकता है reumer के हिसाब से 7 से लेकर 19 तारीख के बीच लॉन्च और सेल पर जा सकती है और इसकी प्राइस की बात करें तो यह लगभग 26000 रुपए के करीब कीमत से स्टार्टिंग हो सकती है इसका बेस वेरिएंट हालांकि यह प्राइस डॉलर को कन्वर्ट करके बताया गया है उम्मीद है कि इंडिया में इससे भी कम ही प्राइस में लॉन्च होगा

Samsung Galaxy A25 5G Quick specification

Features Specifications
Design and Build QualityThree color options: Yellow, Black, Grey; Plastic back with a round camera placement; U-notch display; Bottom side has USB-C port and speaker grill; IP67 water-resistant.
Display6.5-inch FHD+ Super AMOLED with 120Hz display, U-notch.
RAM and StorageVariants: 6/128GB or 8/256GB, expandable up to 1TB.
CameraTriple camera setup: 50MP primary (OIS), 8MP ultra-wide, 2MP micro lens; 13MP front selfie camera.
ProcessorExynos 1280 processor, 5nm process, Octa-core with 2 Cortex-A78 cores and 6 Cortex-A55 cores at 2000 MHz; AnTuTu score around 468534.
Connectivity2G, 3G, 4G, 5G, NFC, Wi-Fi, Bluetooth 5.3
Operating System and UIAndroid 14 with One UI 6, to receive major Android updates.
Battery and Charging5000mAh battery, 25W fast charging support.
Launch and PriceExpected launch between December 7th and 19th, starting price around ₹26,000 (converted from the rumored USD price). The actual Indian price may be lower.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here