Galaxy book 4 series launch in 15 December सैमसंग का यह नया लैपटॉप बुक का सीरीज कई मॉडल Galaxy book 4, Galaxy book 4 Pro, Galaxy book 4 ultra, Galaxy book 4 360, और Galaxy book 4 pro 360, के साथ सैमसंग 15 दिसंबर को 15 december को लांच करने वाला है
Galaxy book 4 series launch in 15 December
सैमसंग ने इसी साल फरवरी में अपना गैलेक्सी बुक 3 सीरीज को भी लॉन्च किया था कई सारे leaks और रयूमर्स के हिसाब से सैमसंग अगले साल 2024 में गैलेक्सी बुक 4 सीरीज को लॉन्च और शोकेस करने वाला था लेकिन अचानक आई खबर के अनुसार सैमसंग अपनी बुक सीरीज को इसी साल के 15 दिसंबर को इसका लॉन्च इवेंट रखने वाला है जिसमें अपने यह प्रीमियम लैपटॉप को लॉन्च करेगा
पिछले कुछ दिनों से आई इन गैलेक्सी बुक का सीरीज के लिप्स और रयूमर के हिसाब से पता चला है कि इसमें एक पावरफुल 32GB LPDDR5 की रैम होने वाली है साथी 1tb का SSD स्टोरेज भी होने वाला है
सैमसंग का गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा काफी ज्यादा पावरफुल होने वाला है जिसमें 32GB LPDDR5 रैम के साथ 1tb स्टोरेज और 6 GB ग्राफिक भी देखने को मिलेगा यह लैपटॉप वी-फी 6e के साथ कई सारी पावरफुल स्पेसिफिकेशन के साथ आता है
वहीं इसकी डिस्प्ले की बात करें तो गैलेक्सी बुक 4 की डिस्प्ले एक फुल एचडी एलइडी स्क्रीन होने वाली है इसके अलावा सभी गैलेक्सी बुक 4 में एक सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ होंगे
सैमसंग में कोई भी ऑफीशियली लॉन्च और स्पेसिफिकेशन के बारे में अनाउंसमेंट नहीं की है यह सभी जानकारी केवल reumer और leaks के आधार पर बताई गई है