Galaxy AI is coming सैमसंग ने 17 जनवरी 2024 का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को ऑफीशियली तौर X, (Twitter) पर किया कंफर्म

0
959
Galaxy AI is coming Samsung officially confirms X,Twitter
Galaxy Unpacked

सैमसंग ने आखिरकार गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 की पुष्टि अपने X, Samsung mobile, पर एक Galaxy AI is coming, का वीडियो पोस्ट करते हुए कंफर्म कर दिया है, जिसमें वह अपने गैलेक्सी S सीरीज के शक्तिशाली स्मार्टफोन, गैलेक्सी S24 सीरीज को 17 जनवरी 2024 को San Jose USA, में 10:00 बजे से आयोजित करेगा।

Galaxy AI is coming सैमसंग ने 17 जनवरी 2024 का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के इस अनपैक्ड इवेंट को अब आप अपने स्मार्टफोन में लाइव देख सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने न्यूज़ रूम और YouTube चैनल के माध्यम से गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की सभी न्यूज़ और जानकारी को आपके स्मार्टफोन पर सीधे पहुंचाने का ऐलान किया है।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन Gauss, पर आधारित गैलेक्सी s24 गैलेक्सी s24 प्लस, गैलेक्सी s24 अल्ट्रा, इस साल के लीडर Galaxy AI, स्मार्टफोन के रूप में होने वाले हैं

सैमसंग ने इसमें काफी पावरफुल AI, इंटीग्रेशन किया हुआ है जो कि अभी तक किसी भी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता शिवाय गूगल के और samsung अपने Galaxy AI is coming के बारे में डिटेल में 17 जनवरी को बताने वाला है

Galaxy AI is coming के इवेंट में लांच होने वाले गैलेक्सी s24 model के हाइलाइट फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के बारे में हुए लीक और रियूमर्स के अनुसार, सभी मॉडल में 2600nits की ब्राइटनेस और 120Hz डिस्प्ले होने की पुष्टि हुई है।गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24 प्लस में अधिक अपग्रेड नहीं होगा लेकिन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें टाइटेनियम फ्रेम, फ्लैट डिस्प्ले, सैटेलाइट कनेक्टिविटी,

हालांकि सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स गैलेक्सी s24 और गैलेक्सी s24 प्लस में भी होने वाला है इसके अलावा गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में वाई-फाई 7, 50MP का 5x ऑप्टिकल जूम के साथ टेलिफोटो लेंस, और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 gen 3 प्रोसेसर शामिल हैं।

जबकि गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24 Plus में Exynos 2400 प्रोसेसर होगा, USA और कुछ देशों में Snapdragon 8 gen 3 के साथ लॉन्च होगा। हालांकि, अधिकांश (Europe)देशों में Exynos 2400 SOC के साथ ही आएगा। अब देखते हैं कि इंडियन मार्केट के लिए कौन सा प्रोसेसर आता है।

Galaxy AI is coming

Source

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा का लाइव हाई रेजोल्यूशन इमेज देखें एक QR कोड स्कैन और इस लिंक पर क्लिक करके

गैलेक्सी s24 अल्ट्रा का फुल स्पेसिफिकेशन और इंडिया में हो सकती है कितनी प्राइस

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here