Xiaomi SU7 electric car launch in China details, amazing design and price

0
1527

Xiaomi जो की एक मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग की बहुत ही बड़ी चीनी कंपनी है वह हाल ही में अपनी एक नई Xiaomi SU7 electric car को भी showcase कर दिया है जो की एक पार्टनरशिप Beijing Automotive Industry Holding Co. Ltd (BAIC), साथ बना रही है यह car स्पोर्टी look फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और काफी बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ आती है यह car tesla, Mercedes, और BMW जैसी बड़ी लग्जरी ब्रांड को कड़ी टक्कर देने वाली है

Xiaomi electric EV car

Xiaomi electric EV car
All images credit:MIIT

Xiaomi कंपनी 2010 में रजिस्टर्ड हुई थी और 2014 में इसने पहले अपना फोन लॉन्च किया था लेकिन श्यओमी 2021 में car इंडस्ट्री में आने का निर्णय लिया था उस समय जब Xiaomi ने 10 बिलीयन युवान का इन्वेस्टमेंट करते हुए अपनी एक नई car वेबसाइट XiaomiEV.com को रजिस्टर किया

तब लोगों में उत्साह बढ़ा और लोगों को उम्मीद थी कि आने वाले समय में Xiaomi एक बेहतरीन फीचर और डिजाइन के साथ अपनी कर लॉन्च करने वाली है और अब Xiaomi ने एक अपनी बेहतरीन Car को भी इंट्रोड्यूस किया है जो कि कई मॉडल और बेहतरीन डिजाइन के साथ आती है शाओमी के अलावा भी दूसरी ब्रांड लाइक Samsung, Apple जैसी बड़ी कंपनियां भी इस car रेस में लगी है

Xiaomi SU7 electric car Design

Xiaomi का यह कर SU7 कई मॉडल के साथ लांच हुई है जिसमें यह SU7, SU7 PRO, SU7 MAX, मॉडल है इसकी डिजाइन की बात करें तो यह एक sporty लुक के साथ अमेजिंग इंटीरियर एंड एक्सटीरियर डिजाइन के साथ एलॉय व्हील के साथ 2 अलग-अलग व्हील टायर ऑप्शन 19″ and 20″ टायर स्पेसिफिकेशन 245/45 R19 और 245/40 R20, के साथ आती है यह car 4 डोर और 5 सीटर के साथ आती है वहीं अगर roof की बात करें तो वह फूल ग्लास Roof दिया गया है साइड में Side ORVM Mirror और back trunk पर Xiaomi logo देखने को मिल जाता है

Xiaomi electric car engine power

Xiaomi की यह कर हाई स्पीड और पावर के साथ आती है यह car 220 kw मोटर जो 495 kw maximum पावर जेनरेट करती है और 210 km से लेकर 265 km प्रति घंटा की स्पीड पर जा सकती है यह दो बैट्री पैक ऑप्शन के साथ आती है जो की LFP battery pack from BYD और ternary NMC from CATL option है

Xiaomi SU7 electric car features

Xiaomi SU7 electric car के इस मॉडल में ETC function दिया गया है जिससे ऑन करने पर ऑटोमेटिक टोल टैक्स पर टोल कट जाता है इसमें face recognition फीचर्स को भी ऐड किया है यह car Xiaomi के HyperOS के साथ आती है

XIAOMI EV SU7 lanch and productions

यह car 2024 फरवरी में अपनी ट्रायल प्रोडक्शन को चालू करने वाली है Xiaomi की इस car brand company मे जर्मनी बेस्ड कार कंपनी मर्सिडीज ने भी 10% का share ले रखा है

quick specification

CategorySpecifications
DesignSporty Look, 4-Door, 5-Seat Configuration, Alloy Wheels
Model VariantsSU7, SU7 PRO, SU7 MAX
Motor Power220 kW
Maximum Power generat 495 kW
Top Speed210 km/h to 265 km/h
Battery OptionsLFP from BYD, Ternary NMC from CATL
Special FeaturesETC Function (Automatic Toll Deduction), Face Recognition, HyperOS
Launch Date2024 (Trial Production)
Price$41,400 to $55,200 expect

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here