Samsung tests One UI 6.1 update for Galaxy S23 series Galaxy s24 लॉन्च के बाद मिलेगा यह अपडेट

0
1082

Samsung tests One UI 6.1 update for Galaxy S23 series सैमसंग टेस्ट कर रहा है अपने अगले आने वाले सॉफ्टवेयर one ui 6.1 अपडेट को। जो की गैलेक्सी s24 सीरीज के साथ लॉन्च होने के बाद सैमसंग अपने और भी गैलेक्सी डिवाइसेज में इस अपडेट को देने वाला है। और हाल ही में एक इनफॉरमेशन के द्वारा पता चला है कि। सैमसंग ने one ui 6.1 की इंटरनली टेस्टिंग s23 सीरीज में करना चालू कर दिया है।

Samsung tests One UI 6.1 update for Galaxy S23 series

tipster @tarunvats33, उनके अनुसार सैमसंग ने one ui 6.1 का टेस्टिंग अपने गैलेक्सी s23 सीरीज में चालू कर दिया है और इस टेस्ट का firmware बिल्ड वर्जन S918NKSU2ZWX2, S918NOKR2ZWX2, S918NKSU2BWJA के साथ टेस्टिंग में देखा

यह अपडेट गैलेक्सी s24 सीरीज लॉन्च होने के बाद और भी स्मार्टफोन में इस अपडेट को सैमसंग देने वाला है. जैसे की सबसे पहले एंड्रॉयड 14 बेस्ड one ui 6 का अपडेट गैलेक्सी s23 सीरीज में मिला था वैसे ही इस बार भी one ui 6.1 का अपडेट सबसे पहले गैलेक्सी s23 सीरीज में देखने को मिलेगा इसके बाद सैमसंग के जितने भी Galaxy डिवाइस अपडेट के लिए एलिजिबल थे उन सभी में भी one ui 6.1 का अपडेट देखने को मिल जाएगा

Samsung tests One UI 6.1 update for Galaxy S23 series and release after Galaxy s24 series launch
Samsung tests One UI 6.1 update for Galaxy S23 series

One ui 6.1, one ui 6.0 का अपग्रेड वर्जन होगा और इस one ui 6.1 में और भी ज्यादा फीचर्स मिलने वाला है कुछ रिपोर्टर्स बताते हैं कि one ui 6.1 में काफी ज्यादा AI, के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैंजोकी गैलेक्सी यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद और जिससे उनका एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here